छतरपुर मध्यप्रदेश

MP-विधायक के वाहनों में लगे हूटर और लाइट निकालकर पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

अजीम खान कबीर मिशन न्यूज

MP-विधायक के वाहनों में लगे हूटर और लाइट निकालकर की चालानी कार्रवाई
मामला छतरपुर जिले का है जिसमे यातायात नियमों के खिलाफ वाहन चला रहे एक विधायक के वाहन पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की। इससे कालोनी में हडकंप मच गया। पुलिस कार्रवाई करने के लिए उनके घर पहुंची थी और बाहर उनका वाहन खडा था, जिसमें हूटर और लाइट लगी थी।


कार्रवाई के दौरान पुलिस पॉश कालोनी पेप्टिक टाउन में पहुंची जहां ऐसे वाहन खडे थे, जो यातायात नियमों के विरूद्ध थे, पुलिस ने यह देखकर एकतरफा कार्रवाई की। जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि चंदला विधायक राजेश प्रजापति के घर के बाहर वाहन पर हूटर और लाईट लगी थी। जिसे देखकर पुलिस ने कार्रवाई की। विधायक के पिता आरडी प्रजापति संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। बताया जाता है कि इस दौरान 4 लग्जरी गाड़ियों से यातायात पुलिस ने हूटर और लाईट निकाले।
साथ ही ऐलान भी किया कि दस्तावेज पेश कर वे अपनी सामग्री ले जा सकते है। किसी वाहन में विधायक तो किसी पर मप्र शासन लिखा था।

About The Author

Related posts