उज्जैन 25 जनवरी। मप्र ग्रामीण राज्य सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक-2 के महाप्रबंधक श्री डीडी पाण्डेय के द्वारा जानकारी दी गई कि कायथा-खारपा-बिंजल-तराना रोड (12.55 किलो मीटर) के बारे में वस्तुस्थिति यह है कि इस मार्ग का कार्यादेश पैकेज क्रमांक-एमपी 43716 के अन्तर्गत 12.08.2021 को मेसर्स ब्राइट इंफ्राकॉन उज्जैन को जारी किया गया, जिसकी अनुमानित लागत 537.72 लाख रुपये है। वर्तमान में इस मार्ग पर 15 पुलिया, 9.76 लम्बाई में अर्थवर्क एवं 2.910 किलो मीटर लम्बाई में डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।

इसमें कुल 199.83 लाख रुपये का व्यय हुआ है। कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण शासन द्वारा नियुक्त स्टेट क्वालिटी मॉनीटर श्री केके कुलहारा, श्री अभय जैन और श्री नागेंद्र कुमार सोलंकी, श्री सुरेंद्र सिंह, श्री गंगा प्रसाद द्वारा कार्य के दौरान विभिन्न स्टेजों पर किया गया। इसमें कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई।
More Stories
अन्नदाता बनेंगे अब उर्जा दाता ,मीरा क्लीन फ्यूल्स लिमिटेड ने गणतंत्र दिवस के दिन 68 प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन, अधिवेशन व अन्य कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बड़वानी जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा कृषक योगेश कारोले को ₹25000 रुपए की नगद राशि एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया