कबीर मिशन समाचार।
नीमच। देश की पोस्ता नीलामी की सबसे बड़ी मंडी जो नीमच की कृषि उपज में लगती हैं। पिछले 6 से 7 माह से बंद पड़ी पोस्ता मंडी को लेकर आया बड़ा आदेश। आपको बता दे कि केंद्रीय नारकोटिक्स का खोफ़ पिछले 6 महीनों से पोस्ता व्यापारियों पर डगमगा रहा था। विगत महीनों में कुछ व्यापारियों पर धोलापाली को लेकर कार्यवाही हो चुकी थी। जिससे पोस्ता व्यापारी CBN की कार्यवाही से खफा थे।
अब जा कर मंडी सचिव सतीश पटेल ने पोस्ता मंडी नीलामी को लेकर आदेश जारी किया हैं। जारी आदेश में बताया गया कि 10 जनवरी 2023 मंगलवार से नीमच मंडी में पोस्ते की नीलामी दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी। मंडी सचिव ने किसानों से अपील की हैं कि पोस्ता की उपज साफ सुथरी करके नीलामी के लिए लाए।