उत्तरप्रदेश

विकासखंड कप्तानगंज में दो खेमों में बटे प्रधान

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कप्तानगंज कुशीनगर। खण्ड विकास कप्तानगंज के ग्राम प्रधान दो खेमे में बटे,जहां एक खेमे के ग्राम प्रधानों ने बीडीओ कप्तानगंज के खिलाफ भ्रष्टाचार व अनियमितता को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को एक शिकायती पत्र के माध्यम से जांच करा रहे हैं, वहीं दुसरे खेमे के प्रधानों ने बीडीओ के बचाव के लिए उतरे,तथा इन पर लगे आरोप को दूसरे खेमे के प्रधानों ने झुठा व बेबुनियाद बताते हुए इनकी छवि को धूमिल करने की साजिश बताया जा रहा है।

बुधवार को विकास खण्ड कप्तानगंज के ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधानों की एक खेमे ने बैठक कर बीडीओ कप्तानगंज प्रवीण कुमार शुक्ला पर पूर्व में दुसरे खेमे के द्वारा लगे आरोपों को निराधार बताते हुए विकास खण्ड अधिकारी के छवि को धूमिल करने की षणयन्त्र एवं साजिश बताया, तथा जिलाधिकारी कुशीनगर से जांच न कराने की अपील की। बताते चलें कि विगत कुछ दिन पहले बीडीओ कप्तानगंज प्रवीण कुमार शुक्ला के विरूद्ध भ्रष्टाचार व अनियमितता को लेकर कसया विधायक पी एन पाठक को ग्राम प्रधानों ने एक शिकायती पत्र दिये। जिस पर पी एन पाठक ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की। जिसको संज्ञान में लेते हुए उक्त बीडीओ कप्तानगंज के विरूद्ध ग्राम विकास के विशेष सचिव उ0प्र.द्वारा तीन सदस्यीय टीम शासन स्तर से नामित करते हुए जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया।

जिसके विरोध में बीडीओ के समर्थन में उतरे दुसरे खेमें के प्रधनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जांच न कराने की मांग की।इस दौरान ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि सुबाष यादव,जय सिंह,राम निवास, मुरारी सिंह,राम कृपाल सुनील कुमार गुप्ता,प्रमोद पाण्डेय,आशा सिंह राम नगीना गुप्ता,राजू पासवान,अरूण जयसवाल, श्याम देव राजभर,बाल किशुन, रामेश सिंह, योगेन्द्र सिंह,राम प्रताप, मनीष मिश्रा, अरविंद चौबे, विजेन्द्र उपाध्याय, धर्मेंद्र शर्मा, रमाकांत,विनोद कुमार,राजेश यादव, सुरेश प्रसाद, सतेन्द्र सिंह सहित ग्राम प्रधान गण उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts