उत्तरप्रदेश देश-विदेश

रामकोला में डीएम और एसपी के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन हुआ

कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविन्द राव कप्तानगंज कुशीनगर

रामकोला /कुशीनगर। जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान थाना रामकोला पहुंचे और समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुना तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निष्पक्ष त्वरित निस्तारण के लिए दिशा- निर्देश दिए।

शनिवार को स्थानीय थाना में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने रामकोला थाने पर पहुंचकर जन शिकायतों की सुनवाई की। थाना समाधान दिवस में आये कुल 21 शिकायती पत्रों में से राजस्व संबंधित 6 का निस्तारण किया। शेष शिकायती पत्रों को राजस्व विभाग व पुलिस विभाग का टीम बनाकर यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को कहा गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।

जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित कर दें। समाधान दिवस में खड्डा सीओ संदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव,खंड विकास अधिकारी उषा पाल, अधिशाषी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह, लिपिक हरेराम शर्मा,थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज राय, उप निरीक्षक आलोक यादव, उप निरीक्षक कन्हैया यादव, उप निरीक्षक नवीश, उप निरीक्षक अनुज कुमार पटेल, उप निरीक्षक संदीप सिंह, उप निरीक्षक मृत्युंजय सिंह, उप निरीक्षक राजीव यादव, उप निरीक्षक गौरव राय, दीवान दीनबंदु तिवारी, कास्टेबल विजय यादव, मुकेश यादव, मनीष राय, आर पी यादव,मिथिलेश यादव, तथा राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक राकेश लाल श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक शिव प्रसाद गुप्त, लेखपाल संगम प्रसाद, प्रदीप, गोविंद मिश्रा, सुरेश शर्मा, मुकुट बिहारी, सुरेंद्र प्रजापति, अजय राव, नीतू, संजू पासवान, सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।

About The Author

Related posts