रिपोर्टर योगेश गोविन्द राव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
रामकोला, कुशीनगर।प्रधान संघ ने सोमवार को गांवों के विकास संबधित विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन खण्ड़ विकास अधिकारी को सौंपा और जन हित मे समस्याओं को निस्तारित करने की मांग की।
विकास खण्ड रामकोला मुख्यालय पर प्रधान संघ अध्यक्ष कैलाश यादव के नेतृत्व में विकास खण्ड के समस्त प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी उषा पाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर भाई मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।ग्राम प्रधानो ने प्रधानमंत्री से रोज़गार गारन्टी योजना में मजदूरों की मजदूरी न्यूनतम 400 रुपया प्रतिदिन करने, मोबाईल नेटवर्क ठीक होने तक मोबाइल मॉनिटरिंग को स्थगित करने संबन्धी मांगो सहित 6 सूत्रीय मांगों से सम्बंधित मांगों का ज्ञापन सौंप कर जनहित अविलम्ब कार्यवाही की मांग की, जिससे ग्राम पंचायतों का बाधित विकास गति पकड़ सके।इस अवशर पर संजय चौहान,आनन्द कुमार दीक्षित,सतीश कुमार मौर्या राजेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,सीताराम यादव,बाबूलाल यादव,मुनेब कुशवाहा,उर्मिला मौर्या,राधेश्याम यादव,आशुतोष आदि उपस्थित रहे।