रिपोर्टर योगेश गोविन्द तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
आज कप्तानगंज में आयोजित सद्भावना कप (फुटबॉल मैच) के फाइनल में मुख्य अतिथि प्रदीप जायसवाल जिला पंचायत अध्यक्ष कुशीनगर एवं विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक रामकोला विनय प्रकाश गोंड, मनोहर गुप्ता महामंत्री भाजपा रामकोला उपस्थित रहे।

ये मैच मिर्जापुर और पड़रौना क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें मिर्जापुर विजेता टीम को पुस्कृत किया गया। इस विशेष मौके पर मण्डल अध्यक्ष श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव, शैलेश सिंह, आर डी शर्मा जी, रवींद्र गोंड जी, बैजनाथ साहनी जी, हरे राम गुप्त सहित अन्य कार्यकर्ता एवं दर्शक लोग उपस्थित रहे।
More Stories
धार। दलितों से किसी ने बात की तो 25 हजार का जुर्माना- मांगरोद गांव के हिन्दू
उत्तरप्रदेश। मां ने अपने जान पर खेलकर बच्चों को बचाया।
उत्तरप्रदेश। धूमधाम से रगड़गंज में प्रारम्भ हुआ श्रीराम जानकी मंदिर का वार्षिकोत्सव