देश-विदेश राजनीति

लोकसभा चुनाव की तैयारियां हुई तेज, 10 मार्च के बाद लग सकती है आचार संहिता।

नई दिल्ली/भोपाल। पूरे देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेजी से चल रही है. अब हर कोई ये जानना चाहता है कि लोकसभा चुनाव कब होंगे और आचार संहिता कब से लागू हो जाएगी. चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की लेकर तैयारियां को लेकर तेजी से जुटा हुआ है. संभावना ये जताई जा रही है कि 12 मार्च तक लोगसभा चुनाव की आचार संहिता लगा दी जाएगी.

हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से अभी कोई तारीख की घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि इस समय पूरे देश में मतदाताओं को सूची में जोड़ने का काम चल रहा है. वहीं चुनाव आयोग की तरफ से ये भी जानकारी मिल रही है कि वोटर लिस्ट का फाइनल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी नए वोटरों के नाम जुड़ने की प्रक्रिया चुनाव की तारीख के 10 दिन पहले तक जारी रहेगी. ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में किसी का नाम छूट ना जाए।

About The Author

Related posts