कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ– ज्ञान विहार पब्लिक स्कूल गरोठ में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बैंक आफ इंडिया शाखा गरोठ द्वारा वाटर कुलर भेंट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्राचार्य के के भट्ट, विशेष अतिथि गोकुल मीणा, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया गरोठ व अध्यक्षता पवन जैन, प्रोपराइटर परम फाइनेंस द्वारा की गई।
विद्यालय के डायरेक्टर कैलाश ननेरा, सरिता ननेरा व स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। बैंक ऑफ इंडिया शाखा गरोठ के सौजन्य से विद्यालय के छात्रों के लिए वाटर कूलर प्रदाय किया गया जिसका शुभारंभ बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक गोकुल मीणा द्वारा किया गया ।