राजगढ़

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम अनु. जाति उपयोजना के तहत निशुल्क बैक्यार्ड कुकुट्ट योजना अंतर्गत चूज़ों का वितरण

कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,

राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दिक्षित के मार्गदर्शन में उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला राजगढ़ डॉ एम. पी. कुशवाह के आदेश अनुसार डॉ अमित शाक्य पशु चिकित्सा अधिकारी सारंगपुर के नेतृत्व में पशु पालन विभाग द्वारा विकासखंड सारंगपुर में पशु पालन विभाग द्वारा आज दिनांक 05/05/2022 को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम अनु. जाति उपयोजना के तहत 8 ग्रामो (कालुखेडा, बिलोदा पूर्बिया, आमगढा, दयाखेडी, बरूखेडी, आसरेटा, लालपुरा एवं पाडली) में 84 हितग्राहियों को निशुल्क चूज़ों का वितरण किया गया!

उपरोक्त योजना के, तहत समस्त हितग्राहियों को 90 चूज़ों का वितरण किया जाना था जिसके तहत 45 चूज़ों का वितरण माह दिसंबर में किया गया ! दूसरी खेप में आज 45 चूज़ों का वितरण किया गया! इसके साथ साथ हितग्राहियों को चूज़ों के रख रखाव हेतु दडवा बनाने की राशि 2200/ प्रति हितग्राही के सीधे खाते में डाली गयी, साथ साथ 40.5 kg (प्रति व्यक्ति) मुर्गी दाना प्रदाय किया गया !

साथ ही 100 रुपए प्रति व्यक्ति को निशुल्क दवाई भी वितरित की गयी ! विकासखंड सारंगपुर की कुल 8 ग्रामों में 84 हितग्राहियों को 90 चूज़ों के साथ कुल 7560 चूज़ों का वितरण निशुल्क किया गया!जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण मुर्गीपालन का व्यवसाय करने वाले हितग्राहियों को ग्रामीण मुर्गीपालन को स्वरोजगार के माध्यम से अतिरिक्त आय का साधन बना सकते है!

इनका कहना है –

सौभाग्यवश हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में ज़मींन, खाद्य पदार्थ एवं उपभोक्ता ये सभी घट्टकों की बहुतायत मात्रा उपलब्ध है हमारे ग्रामीण क्षेत्रों मैं यदि उन्नत नस्ल की मुर्गियों को पाला जाए तो हम गरीबी, बेरोजगारी, खाद्य असुरक्षा एवं कुपोषण की, समस्या को काफी हद तक दूर कर सकते है!

डॉ अमित शाक्या

पशु चिकित्सा अधिकारी विकासखंड सारंगपुर

About The Author

Related posts