किसान- खेतीबाड़ी दतिया देश-विदेश मध्यप्रदेश राजनीति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जारी की पी.एम. किसान सम्मान निधि की 16वी किश्त

कबीर मिशन समाचार जिला दतिया

जिले के 139747 किसानों के खातें में पहुची 27,94,94000/(सत्ताईस करोड़ चैरानवे लाख चैरानवे हजार की राशि

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट

जिले में उत्साह के साथ मनाया गया पी.एम. किसान उत्सव दिवस

दतिया //प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल्याणकारी योजना प्रधानमत्री किसान सम्मान निधि योजना का आज महाराष्ट के यवतमाल में आयोजित कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वी किश्त जारी की। जिले में कार्यक्रम का प्रसारण न्यू कलेक्टैट के सभागार में जनप्रतिनिधि की उपस्थिति ममें सम्पन्न हुआ ।उप संचालक कृषि जी.एस.गोरख ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 139747 किसानों के खातें में पहुची 27,94,94000/(सत्ताईस करोड़ चैरानवे लाख चैरान्वे हजार की राशि किसानो की खाते में पहुची है।

उन्होंने बताया कि सन 2019 से आज तक कुल 139747 किसानों के खाते में आज तक कुल 4,47,19,04,000 चार सौ सौतालीस करोड़ उन्नीस लाख चार हजार रूपये की राशि किसानो के खाते में पहुची है। जिले में यह कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया पी.एम. किसान उत्सव दिवस दतिया जिले की भाण्डेर और सेवढ़ा तहसीलों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसानों केा दिए गए 5 साल में 2.80 लाख करोड़ रुपए योजना को 5 साल पूरे हो गए है।

पीएम किसान योजना को 24 फरवरी 2019 को किसानों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था. 11 करोड़ से ज्यादा किसान को अब तक 2.80 लाख करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांन्त ढेगुला, संयुक्त कलेक्टर आर.बी. सिडोरकर,मुकेश पाठक सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे l

About The Author

Related posts