दतिया देश-विदेश राजनीति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल के माध्यम से भूमिपूजन और लोकार्पण का कार्यक्रम, किला चैक पर होगा भव्य कार्यक्रम

कबीर मिशन समाचार जिला दतिया

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट

जिले को देगें 111.26 करोड़ के विकास कार्यो के भूमिपूजन एवं लोकार्पण की सौगात

दतिया // प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 29 फरवरी 2024 को प्रस्तावित वर्चुअल कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है। कलेक्टर संदीप माकिन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री का 29 फरवरी का कार्यक्रम वर्चुअल कार्यक्रम होगा यह कार्यक्रम दतिया जिले में 5 चिन्हित जगह दतिया, सेवढा,भाण्डेर इन्दरगढ़ और बडौ़नी में किया जायेगा। दतिया मुख्यालय पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किला चोक पर किया जायेगा। कलेक्टर संदीप माकिन ने कहा कि इस कार्यकमों में विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया जायेगा।

प्रधानमंत्री 111.26 करोड़ के 39 कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेगें, प्रधानमंत्री द्वारा *वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से लोकार्पण भूमिपूजन करेगेें। यह कार्यक्रम का आयेाजन उत्साह और उमंग के साथ किया जा रहा है।कार्यक्रम में तीनों विधानसभाओं में लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा। जिसमें दतिया में 14 कार्य,भाण्डेर विधानसभा क्षेत्र में 16 कार्य तथा सेवढा विधानसभा में 9 कार्य शामिल है।

इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर ने जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय एवं सहायक नोडल अधिकारी के रूप में अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ धनंजय मिश्रा को नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नगरीय निकायों में लाईव प्रसारण की आवश्यक सभी व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में इस कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था संबंधित सरपंच जिला पंचायत सदस्य करेंगे।

About The Author

Related posts