कबीर मिशन समाचार
पवन कुमार क्षेत्रीय संवाददाता संडावता( मध्य प्रदेश)
कबीर मिशन समाचार पत्र पर खबर प्रकाशित करने के बाद की कार्यवाही। कबीर मिशन समाचार पवन कुमार क्षेत्रीय संवाददाता संडावता( मध्य प्रदेश) संडावता पुलिस चौकी के सामने बीच चौराहे पर बने थे गड्डे जब कबीर मिशन समाचार पत्र क्षेत्रीय संवाददाता पवन कुमार मालवीय ने मौके पर पहुंच कर जब तस्वीरें प्रकाशित की उसके बाद सासन प्रशासन द्वारा गिट्टी व चुरी डाली गई जो की इस्थाई समाधान नहीं है चोराहे पर अंधा मोड़ है दो पहिया वाहनों के गिरने का खतरा अब भी बना हुआ है और बड़े वाहनों के पहियों से गिट्टी फिसलती है तो राहगीरों को चोट लगने का खतरा और भी बढ़ गया है इसलिए सासन से दरख्वास्त है कि यहां स्थाई समाधान किया जाए।ये पचोर जीरापुर सारंगपुर में आने जाने का मुख्य मार्ग है विदित हो कि प्रशासन मुख्य मार्ग को ठीक करने की कोशिश करे। या दुर्घटना होने वाले लोगो की जिम्मदारि ले।