छिंदवाड़ा

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुनाझिरकला में कार्यक्रम संपन्न

छिन्दवाडा : सोमवार, दिसम्बर 18, 2023,  विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सौंसर की जनपद पंचायत मोहखेड़ की ग्राम पंचायत खुनाझिरकला में विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद पंचायत मोहखेड़ के सदस्य श्री विपिन कराडे, सरपंच खुनाझिरकला श्री चांदशा वली धुर्वे और अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित और सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों ने जहां प्राकृतिक व जैविक खेती पर अपने विचार साझा किये, वही कार्यक्रम में मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया । साथ ही छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा कार्यक्रम में सभी को विकसित भारत में सहयोग के लिये संकल्प भी दिलाया गया । कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भागचंद टिमरिया, जनपद पंचायत के ए.डी.ई.ओ.श्री संजय कुमार डेहरिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री डी.एस.घागरे, बी.ए.सी.श्री अरविंद भट्ट और अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, पंच, गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र-छात्रायें और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य श्री विपिन कराडे ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के साथ ही समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति का विकास करना है । उन्होंने कहा कि यह यात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 के भारत के विकास के विजन को लेकर है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार बहुत सी जनकल्याणकारी योजनायें संचालित कर रही है, आप सभी ग्राम पंचायत में आकर संपर्क करें और योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें । ग्राम चारगांव करबल के प्रगतिशील कृषक श्री रघुवर भादे ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत प्राकृतिक खेती और जैविक खाद के उपयोग से फसल उत्पादन में वृध्दि के लिये मिली सफलता के संबंध में चर्चा की । उन्होंने बताया कि उनके पास 13 एकड़ भूमि हैं जिसमें से कम से कम 3 एकड़ में वे प्राकृतिक खेती करते हैं जिसमें मिश्रित फसल लेते हैं । उन्होंने बताया कि फसलों में कीटनाशक दवाओं के स्थान पर जीवामृत का उपयोग करते हैं ।

जीवामृत बनाने के लिये वे 140 लीटर पानी, 10-15 कि.ग्रा.गोबर, 12-15 लीटर गौ-मूत्र, 2-2 कि.ग्रा. गुड़ व बेसन और बरगद या पीपल के वृक्षों के नीचे की मिट्टी का उपयोग करते हैं और 4 दिनों में जीवामृत बन जाता है जो कीटों का नाश कर फसल उत्पादन में बढ़ोत्तरी करता है । उन्होंने बताया कि इस बार एक एकड़ में उन्होंने प्राकृतिक खेती से लगभग 15 क्विंटल ज्वार का उत्पादन लिया और घर बैठे 50 रूपये प्रति किलो की दर से पूरा ज्वार बिक गया। इस ज्वार की गुणवत्ता के कारण इतनी मांग थी कि घर में खाने के लिये भी ज्वार नहीं बच सका । उन्होंने बताया कि रासायनिक दवा से खरपतवार को नष्ट करने के स्थान पर मिश्रित खेती के द्वारा फसल उत्पादन लेने से भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहती है और अच्छा उत्पादन मिलता है । उन्होंने सभी से प्राकृतिक खेती और जैविक दवाओं का उपयोग करने का आव्हान किया । प्रगतिशील कृषक श्री कैलाश राउत ने अपनी भूमि में गोबर खाद के उपयोग और गोबर गैस के उपयोग से हुई बचत और प्राप्त हुये अन्य लाभों के संबंध में अपने विचार साझा किये ।

  कार्यक्रम में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत ग्राम खूनाझिरकला के कृषक सर्वश्री कैलाश राउत, कमल, सुक्कम, हुकुमचंद व मेहतू और ग्राम गोरेघाट के कृषक सर्वश्री लक्ष्मण, पन्नालाल, श्रीमती आशादेवी, अरविंद, तुषार, श्रीमती काशी बाई व संतोष को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये तथा लगभग 500 ब्रोशर वितरित किये गये । कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कु.गरिमा व साथी छात्राओं, कु.सेजल डेहरिया व साथी छात्राओं, कु.अमीषा साहू व साथी छात्राओं ने सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत किये, कु.अनुष्का व साथी छात्राओं ने सामूहिक गीत, कु.महिमा नांदेकर ने सरस्वती वंदना और कु.माधुरी कराडे ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं कु.निशा साहू, कु.खुशबू कराडे, कु.महिमा नांदेकर, कु.मानसी बंदेवार, कु.रामेश्वरी युवनाती, कु.परिधि बट्टी, कु.गरिमा सरयाम, कु.प्रीति मरकाम, कु.अंजली अहके और कु.आस्था धुर्वे को कैप व टी-शर्ट एवं वर्ष 2024 के कैलेण्डर वितरित किये गये । कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, उद्यानिकी, बैंकिंग, आपूर्ति, शिक्षा, उद्यमिता, पशु चिकित्सा और अन्य विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही ब्रोशर, पम्पलेट आदि वितरित किये गये ।

स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में 5 मरीजों की स्पुटम स्लाईड बनाई गई और हाईपरटेंशन के 2 मरीजों को दवाओं का वितरण किया गया । कार्यक्रम स्थल पर मोदी सरकार की गारंटी-लाभार्थियों तक योजनाओं की शत-प्रतिशत पहुंच का सेल्फी पॉइंट बनाया गया था। इस सेल्फी पॉइंट पर अतिथियों, अधिकारियों, किसानों और ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक सेल्फी ली। कार्यक्रम में आई.ई.सी.वैन द्वारा भारत सरकार की योजनाओं की प्रगति की लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया और विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित कैलेण्डर, ब्रोशर, पम्पलेट आदि वितरित किये गये । कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत मोहखेड़ के ए.डी.ई.ओ.श्री संजय कुमार डेहरिया और आभार प्रदर्शन सरपंच श्री धुर्वे ने किया ।  

About The Author

Related posts