जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में आज दिन शनिवार को धोधरही में आयोजित
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैक के वित्तीय समावेशन निधि के अन्तर्गत बड़ौदा यू पी बैक
सतर्कता जागरूकता सप्ताह मे महिलाओ को सम्बोधित करते हुए आर एम मोहन सिह ने कहा की बैक के खाते मे छोटी सी बचत से आगे चलकर बहुत लाभ मिलेगा तथा बीस रूपये में दो लाख का बीमा 18 से 50 बर्ष तक के उर्म तक के लोगो के लिए किया जाता है
इस दौरान लीड बैंक अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि बैको मे जिनके खाते है वे साइबर क्राइम से बचे साइबर क्राइम से अपने जाल मे फसाकर आपके खाते मे जमा पुजी पल भर मे गायब कर देगे इसके लिए सावधानी बरते तथा अपने खातो मे मोबाइल नम्बर लगवा दे जिससे जानकारी मिलती रहेगी।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिह ने कहा की बैको मे खाता रहने से ही सरकार की योजनाओ का लाभ मिलेगा इसके लिए प्राथमिक विधालय मे पढने वाले बच्चे हो या गांव की महिलाये हो सभी का खाता रहना जरूरी है.इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार मौर्य, शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्रीकांत यादव, सूरज त्रिवेदी,रविंद्र कुमार कनौजिया, दीपक यादव, पूजा, गायत्री देवी, रीमा देवी,अजोरिया,बालिका देवी तथा जादुगर सहित तमाम लोग मौजूद रहे