मध्यप्रदेश सीहोर

दिव्यांगजनों को रेल्वे रियायत प्रमाण पत्र वितरित।कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।

सिहोर । सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिले के 15 दिव्यांग जनों को रेलवे पास वितरित किए गए।

जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र में मानसिक, बहुदिव्यांग एवं अस्थिबाधित दिव्यांगता तथा अन्य प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांग जनों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

दिव्यांग जनों को जानकारी दी गई कि 80% दिव्यांगता से ग्रसित अस्थि बाधित दिव्यांगजनों के लिए मोटराइज्ड ट्राइसिकल के नवीन आवेदन अर्जुन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण किया जा रहा है। विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ दिव्यांग हितग्राहियों तक पहुंचे इसके बारे में विस्तार से बताया गया जिसमे सभी प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांग जनों का सामूहिक पुनर्वास किया जाकर समस्त सुविधा और रेल्वे पास बनवाकर भी दिव्यांगजनों को प्रदाय किया जाता है। 15 दिव्यांगजनों को रेलवे पास वितरित किए गए।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख श्री महेश यादव ने दिव्यांगजनों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और रेलवे पास वितरित किए

About The Author

Related posts