भिंड जिले से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम रायपुरा नंबर दो गांव स्थित हैl सरकारी जमीन पर बना तालाब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है l इसकी देखरेख न होने के कारण इसका अस्तित्व नष्ट होने की कगार पर आ पहुंचा है lदबंगों ने चारों तरफ से अपने-अपने घर बना लिए जिससे यह अतिक्रमण की चपेट में हैl कई पंचवर्षीय योजनाएं निकल गई लेकिन गांव की सूरत नहीं बदली हैl सरकार की तरफ से लाखों रुपया आता है l
वह कहां चला जाता हैl नल जल योजना स्वच्छता अभियान आवास योजना जैसी योजनाएं धरातल पर मात्र दिखावा बनकर रह गए हैंl विकास के नाम पर जिम्मेदार सरपंच सचिव पैसा डकार रहे हैंl तालाब पर दबंग अतिक्रमण कर रहे हैंl जिस वजह से तालाब छोटा हो गया हैl तालाब का गंदा पानी बस्ती में भर गया हैl जिससे मलेरिया जैसी घातक बीमारी कभी भी दस्तक दे सकती हैl फिर भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैंl कोई भी गौर नहीं कर रहा हैl बरसात का सीजन चल रहा हैl कीड़े मकोड़े जहरीले जीव जंतु किसी को भी अपना शिकार बना सकते हैंl फिर भी जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बच निकलते हैंl वह जानते हैंl कौन पूछ रहा हैl इस तालाब की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों तक भी पहुंच चुकी है l
इसके बावजूद भी कोई नहीं सुन रहा हैl भ्रष्टाचार के करण सब चुप्पी सादे बैठे हुए हैंl वर्ष 2019 मैं जन समस्याओं का शिवर लगाया गया था जिसमें मुख्य अतिथि भिंड कलेक्टर छोटेलाल थे उनको नवभारत में खबरें प्रकाशित हुई वह कलेक्टर महोदय को दी गई और शिकायत भी की गई कि हमारे गांव रायपुरा मैं एक सरकारी जमीन पर तालाब बना हुआ हैl वह दबंगों ने घेर लिया है lइसकी शिकायत प्रमुखता से की गई लेकिन कलेक्टर महोदय ने आज तक कोई सुनवाई नहीं की गई और वह मामला ठंडा पढ़ा हुआ हैl उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई
ग्रामीणों ने 181 सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी कर दी हैl लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे ग्रामीण थक हार कर बैठ गए हैंl इस तालाब को तहसीलदार पटवारी आर आई कलेक्टर महोदय इतने वरिष्ठ अधिकारी देखे गए फिर कार्रवाई क्यों नहीं होती है lयह बहुत ही गंभीर मामला हैl जिस वजह से दबंगों के दबंग के हौसले बुलंद है यह सरकारी जमीन पर तालाब बना हुआ है वह कब अतिक्रमण से मुक्त होगा उसको आजादी कब प्राप्त होगी
इनका कहना है
181 सीएम हेल्पलाइन पर कई बार शिकायत कर चुके हैंl लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हुई हैl दबंग लोगों ने चारों तरफ से तालाब पर अतिक्रमण जमा लिया हैl ब्रजराज मौर्य ग्रामीण रायपुरा जिला भिंड