कबीर मिशन समाचार,देवास /मध्य प्रदेश
सोनकच्छ के सिविल अस्पताल में स्टाफ द्वारा आज राजेंद्र गौड़ का भव्य विदाई समारोह किया विगत 29 सालों से ड्रेसर के पद पर कार्यरत थे।
सोनकच्छ शासकीय अस्पताल में सेवा देते हुए आज अपनी ड्यूटी से मुक्त हुए। राजेंद्र गौड़ ने एक कर्मठ और जुझारू कर्मचारी बन अपने जीवन का एक हिस्सा मरीजों की सेवा में दिया अभी से एक रस होकर अपने दायित्व का निर्वहन किया।वही सभी ने उन्हें भावपूर्ण शुभकामनाएं दी।
वही राजेंद्र गौड़ से इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि में भले अपनी ड्यूटी से मुक्त हुआ हूं पर में हमेशा आप लोगों की सेवा ओर मदद के लिए हमेशा तैयार रहुगा मिलेगा और आप सबका जो प्यार मिला उसके लिए जीवन भर आपका आभारी रहूंगा।
ओर सभी ने उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शैलेंद्र ओरिया सहित समस्त डॉक्टर और लेब स्टाफ, टीबी स्टाफ,ICTC स्टाफ,मलेरिया स्टाफ सहित सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में भव्य विदाई समारोह किया गया।