राजगढ़

राजगढ़ – आसरा समिति ने कोवि़ड 19 महाअभियान में शामिल होकर टिकाकरण में सहयोग किया

कबीर मिशन समाचार/पचौर,

कोविड के टिकाकरण के लिए शासन द्वारा निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान चलाकर गांव – गांव में कोवीद 19 के टिके लगाए जा रहे ! इसी के चलते ग्राम दूपदिया में कोवीड़ 19 वैक्सीनेशन कैंप को 30/09/2022 को आयोजित किया गया !u


जिसमें स्वास्थ विभाग की टीम, के साथ आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के कलस्टर कोऑर्डिनेटर क्षेत्र के अनुसार कोविद् के शत प्रतिसत टिकाकरण करवाने के लिए गांव में टिके लगवाने से छूटे हुए लोगो से मिलकर उनके बीच जाकर कोविड 19 के टिके लगवाने के लिए प्रेरित करते है ! साथ मे लोगो के बीच में कई कारण है जो उनमें भ्रांतियों के रूप में फैली हुए है ! उन सब चुनौतियों को स्वीकार कर आसरा की टीम लोगो के लिए मददगार साबित हो रही है !

आसरा टीम जब लोगो के बीच पहुंचती है तो
उनके द्वारा ग्रामीणों से बातचीत करने पर लोगो ने टिके ना लगवाने के कारण गिनवाए सोयाबीन का सीजन होना, बीमार हो जाना, शरीर में गर्मी होना, कोरॉना की बीमारी का खत्म हो जाना आदि लेकिन आसरा के कलस्टर कॉर्डिनेटर के द्वारा इन सभी कारणों का निराकरण भली भांति किया गया ओर लोगो को समझाकर टिके भी लगवाए !

जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच पटेल संजय रेवारी, सी एच ओ विशाल यादव, गोपाल वर्मा ब्लॉक कॉर्डिनेटर आसरा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता डाली बाई, सिद्धू बाई, आशा कार्यकर्ता, के साथ मिलकर सहयोग से 32 लोगो को वैक्सीन के डोज लगवाए गए !

About The Author

Related posts