कबीर मिशन सामाचार/राजगढ,
आज दिनांक को USAID से सहयोग प्राप्त एम- राइट प्रोजेक्ट के अंतर्गत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा चलाए जा रहे कोविड 19 जागरूकता अभियान तथा रूटीन टिकाकरण के अंतर्गत आसरा टीम द्वारा ग्राम दुलतरिया के ग्रामीणों को टिके लगवाने के लिए तथा बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया !
साथ ही महिलाओ को आंगनवाड़ी भवन में एकत्रित कर सभा का आयोजन किया व अपना तथा अपने बच्चो को स्वास्थ्य रखने के लिए नियमित टीकाकरण कराने के लिए बताया गया ! एवम उपस्थित सभी महिलाओ को मिजलस व रुबेला टिकाकरण के लिए संकल्प दिलाया गया, टिके से डरे नहीं टीका दुस्मन नहीं दोस्त है !
0 – 2 वर्ष के सभी बच्चो का संपूर्ण टिकाकरण है जरूरी आपके तथा आसपास के किसी भी बच्चे का टीकाकरण किसी कारणवश छूट गया हो जिसकी जानकारी तुरंत आंगनवाड़ी, आशा या आसरा टीम को बताए ! कोवि ड 19 के नियमो का नियमित पालन करे मुंह पर मास्क, नियमित हाथो की धुलाई , दो गज दूरी है जरूरी !
साथ ही अपने आस पास गंदगी ना फैलने दे बीमार होने पर समय से बीमारियों का इलाज करवाए ! तेज बुखार, शरीर पर दाने या हो आंख लाल तो तुरंत आपके आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्ता, सहायिका को ख़बर करे ताकि समय से निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा सके ! सभा मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता मालवीय, सहायिका आनिता मालवीय, आशा कार्यकर्ता राधा सेन, आसरा टीम के ब्लॉक समन्वयक गोपाल वर्मा,दिलीप दूगारिया क्षेत्रीय समन्वयक तथा ग्रामीण महिलाएं एवम बच्चे उपस्थित रहे !