आज दिनांक 14/06/2023 को USAID के सहयोग प्राप्त MOMENTUM Routine Immunization Taransformation and Equity प्रोजेक्ट के अंतर्गत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति एवं स्वास्थ्य विभाग ( राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ) के द्वारा ब्लॉक सारंगपुर के ग्राम उदनखेड़ी मे ” विश्व रक्तदाता दिवस” के अवसर पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमे 23 ग्रामीण लोगो ने रक्त दान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा राजगढ़ जिले के ग्रामो मे अलग अलग गतिबिधियों के माध्यम से लोगो को रक्त दान एवं नियमित टीकाकरण कराने हेतु एवं कोरोना अनुरूप व्यबहार जैसे हाँथो को धुलना मास्क लगाना 2 गज की दूरी रखना के विषय मे जागरूक किया जा रहा है रक्त दान के अवसर पर डॉ. प्रवेश शर्मा एवं डॉ. विकास राजपूत के द्वारा रक्त दान करने के फायदे के विषय मे विस्तार से समझाया गया एवं हर तीन माह मे स्वस्थ मनुष्य को रक्त दान करना चाहिए बताया गया ।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ. प्रवेश शर्मा सर, डॉ. विकास राजपूत राजकुमार भिलाला, स्वपना राय, आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति से जिला समन्वयक इमरान खान गोपाल वर्मा, सुरेश वर्मा, दिलीप वर्मा,RKSK साथिया एवं रक्त दाता,- संदीप खत्री, सुरेश वर्मा, दिलीप वर्मा, गोपाल वर्मा, इमरान खान डॉ. प्रवेश शर्मा, संजय नागर,अनिल धनगर, गोविन्द नागर,सचिन नागर, राम नागर,अरविन्द नागर, अभिषेक नागर अनिल नागर, इन्दर सिंह,विशाल सक्सेना, अनिल नागर,राहुल यादव, देवेंद्र नागर,संजय नागर,दीपक नागर,रोहित नागर,कपिल नागर उपस्थित रहे !