मध्यप्रदेश राजगढ़

राजगढ़ – सोसायटी में भ्रष्टाचार खाद में निकल रही रेत पचौर ब्लॉक कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

कबीर मिशन समाचार ! पचोर/राजगढ़,

देवेंद्र सिंह भिलाला,

पचोर !आज पचोर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा तहसीलदार पचोर को जिले के सरकारी सोसाइटी में यूरिया खाद में बालू रेत मिलाने वा बीजेपी सरकार मैं हो रहे भारी भ्रष्टाचार के खिलाफ तहसील कार्यालय पचोर में तहसीलदार महोदय के समक्ष महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया l

आपको ज्ञात हो कि जिला राजगढ़ की सरकारी सोसाइटी में किसान यूरिया खाद में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है 1 किलो यूरिया खाद गलाने पर 100 ग्राम बालू रेत निकल रहे हैं, यानी की एक बोरी 50kg यूरिया में 5 किलो बालू रेत अनुमानित निकल रही है !

सरेआम बीजेपी सरकार में आम किसानों के साथ भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है यह कहना है, जांच के उपरांत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पचोर मुकेश शर्मा का उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा के यह कैसी कालाबाजारी हो रही है हमने खुद खाद की बोरी लेकर उसे गलाया तो उसमें बालू रेत निकल रही है l

ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक कृष्णमोहन मालवीय,सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र पाराशर, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला, जिला महामंत्री राधेश्याम सोमतीया, सत्यनारायण जी जयसवाल, जनपद पंचायत सदस्य बलवारी मालवीय, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित बंसल, महेश-कला मालवीय जी, वार्ड पार्षद दामोदर जी लहरी, कन्हैया लाल अहिरवार, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गिर्राज रजक, मुकेश मेघवाल, केपी बन्ना, भाई एहसान अली,पत्रकार हेमंत शर्मा,पत्रकार शैलेंद्र शर्मा, वकील रामबाबू गुर्जर , अनिल नागर भारी मात्रा में कांग्रेस पार्टी के लोग उपस्थित हुए l

About The Author

Related posts