राजगढ़

राजगढ – आसरा टीम ग्रामीण महिलाएं एवं बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए गांव – गांव जाकर लोगों को कर रही जागरूक

कबीर मिशन सामाचार/राजगढ़,

खिलचीपुर ! राजगढ़ जिले के ब्लॉक खिलचीपुर मे वार्ड न.4 मे घूमक्कड़ प्रजाति के लोग जिनका व्यापार लोहे के बस्तु बनाके अपना जीवन यापन करने है का है के साथ फाइलेरिया दिवस मनाया गया जिसमे घूमक्कड़ प्रजाति के लोगो को फाइलेरिया बीमारी किसे कहते है !

यह बीमारी कैसे फैलती है इसे कैसे पहचाने और इसके लक्षण क्या क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है विस्तार से समझाया गया एवं कोरोना बीमारी से बचाओ हेतु कुछ उपाय बताये गये जैसे मास्क का उपयोग करना, साबुन से हाँथो को धोना और भीड़ वाली जगहों से बचना साथ ही साथ गर्भवती महिलाओ को सलाह दी गई संस्था गत प्रसव ही कराये जिससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहे !

साथ ही साथ 0-2 बर्ष तक के बच्चो का सम्पूर्ण टीकाकरण के विषय मे समझाया गाया बच्चो का टीकाकरण क्यों जरुरी है उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया, इस अवसर पर आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति से जिला समन्वयक इमरान खान, ब्लॉक समन्वयक राहुल पिपलोटिया, क्लास्टर समन्वयक रामप्रसाद दांगी उपस्थित रहे

About The Author

Related posts