कबीर मिशन सामाचार/ब्यावरा,
आज दिनांक 12/06/2023 को USAID के सहयोग से प्राप्त MOMENTUM Routine Immunization Transformation and Equity प्रोजेक्ट के अंतर्गत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा ब्लॉक ब्यावरा के ग्राम कचनारिया मे विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जिसमे ग्राम के झूग्गी झोपडी वाले लोग जो की मिट्टी के बर्तन एवं लोहे के वस्तु बनाकर बनाते है अपने बच्चो से उन्हें बाजार मे या ग्रामो मे भेजकर बेंचने का कार्य करते है ।
बच्चो के माता पिता को बच्चो के अधिकार के बारे मे बताया गया एवं बच्चो को काम करने की जगह स्कूल पढ़ाई करने भेजनें की बात कही गई स्कूल जाने के फायदे बताये गये । स्कूल से मिलने वाले सुबिधाओं के बिषय मे चर्चा की गई साथ ही साथ बताया गया स्कूल जाएंगे पढ़ाई करिंगे तो ब्यापार या दूसरी किसी फील्ड मे बड़ा नाम करिगे सरकारी सुबिधाओं का लाभ ले सकिंगे, शिक्षा और स्वास्थ्य के छेत्र मे अपनी समझ बना पाएंगे ग्रुप मे गतिबिधियों के माध्यम से समझाया गया ।
इस अंधकार से खुद को निकालने के लिए और अपने आस पड़ोस मे लोगो को जागरूक करने के लिए मोमबत्ती जलाकर सन्देश दिया गया एवं नियमित टीकाकरण का महत्त्व बताया गया कोरोना अनुरूप व्यबहार जैसे दो गज की दूरी रखना मास्क लगाना, और हाँथो को धुलना के बिषय मे समझाया गया !
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता गोबर्धन यादव आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति से जिला समन्वयक इमरान खान, गोपाल वर्मा एवं दिलीप वर्मा उपस्थित रहे