राजगढ़

लाडली बहनों के खातों में डाली गई राशि

कबीर मिशन समाचार पत्र,

जिला ब्यूरो पवन जाटव,

जीरापुर जिला राजगढ़ । मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश की लगभग सवा करोड़ पात्र बहनों के खातों में प्रति 1000 की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनांक 10 जून को जबलपुर में कार्यक्रम आयोजित कर डाली गई ।उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर परिषद जीरापुर द्वारा नगर के सभी 15 वार्डों में एलईडी के माध्यम से प्रसारित करवाया गया। और मुख्य कार्यक्रम अटल चौक में भी लाडली बहनों और आमजनों के देखने के लिए नगर परिषद द्वारा बैठने और कार्यक्रम के प्रसारण की समुचित व्यवस्था की गई।

प्रातः से ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और वार्ड प्रभारियों द्वारा घर घर जाकर पीले चावल देकर नगर की बहनों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सभी जगह रंगोली बनाई गई,ओर दीप जलाए गए। शाम को कार्यक्रम में आगमन पर लाडली बहनों का स्वागत किया गया। बहनों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर गीत व भजन गाए गए और सेल्फी प्वाइंट पर बहनों द्वारा सेल्फी भी ली गई। तत्पश्चात बहनों व आम जनों ने माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को देखा ओर सुना तथा उपस्थित बहनों ने इस महत्वपूर्ण योजना के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया,

इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनुसुइया कुशवाह अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, उपाध्यक्ष हेमंत जोशी ,एवं रचना- सुनील हिंदोनीया,अनीता – गिरिराज जुलानिया, मिथलेश – कुशाल कुशवाह,संजय भावसार, सरदारबाई मंडलोई एवं शिवचरण मंडलोई ,जतनबाई – पूरीलाल दांगी, शंभूलाल वर्मा, सुशीलाबाई – मनोहर बरेठा, बंकंट माहेश्वरी, प्रिया- मुकेश पुष्पद, निर्मलाबाई -अशोक झावा आदि पार्षद गण एवं नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद अधिकारी इकरार अहमद, देवनारायण दांगी, मोहनलाल मालवीय, रमेश मालवीय ,विशाल दांगी ,कमल भावसार ,प्रवीण शर्मा ,भगवान परिहार ,राम दांगी, मनीष कौशिक, नीरज मालवीय ,जितेंद्र तिवारी,अकील मोहम्मद, कृष्ण कांत मूंदड़ा , विजय गुप्ता ,कमल मंडलोई, राकेश मंडलोई, जसवंत सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह भाटी, राहुल दांगी, हर्षवर्धन परमार, संदीप नाथ, शाहरुख शाह, हेमराज सिंगला, रजनी परमार,राजकुमारी जाटव, रानू पंवार, हेमंत शर्मा मनोज शर्मा सत्यनारायण तिवारी आदि कर्मचारी एंव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं ।

About The Author

Related posts