कबीर मिशन समाचार/ पचोर
सत्येंद्र जाटव,
पचोर ।पचोर में बीजेपी के द्वारा जन आशीर्वाद रैली नरसिंगढ़ से होते हुए पचौर पहुंची जिसका पचौर में बीजेपी कार्यक्ताओं द्वारा स्वागत किया । तो वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध कांग्रेस पार्टी के मुकेश शर्मा सीताराम लहरी एवं कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया |कांग्रेस ने कहा बीजेपी घोषणा अनुसार आम जनता को लाभ नहीं मिल रहा है केवल घोषणा ही रहती है इसके विरोध में काले झंडे दिखाकर जन आशीर्वाद रैली का विरोध किया ।
कार्यकर्ताओ ने कहा विरोध प्रदर्शन करने के कारण पुलिस ने शासन के दबाव में आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस हीरासत में लेकर 5 घंटे से अधिक थाने में गिरफ्तार किए गए । जिसमें सीताराम लहरी, नीलू दुबे, राजेंद्र जाट, मुकेश शर्मा, श्भूपेंद्र ठाकुर एवं अनेक कार्यकर्ताएं उपस्थित रहे जिन्हें 5 घंटे बाद छोड़ दिया गया