राजगढ़ 23 नवम्बर, 2022 । कबीर मिशन समाचार राजगढ़
खेल और युवा कल्याण विभाग राजगढ़ द्वारा विकासखंड ब्यावरा में 6 खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटिक, कुश्ती, वॉलीबॉल और खो-खो खेलो का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री दिलबर यादव, श्री पवन कुशवाह, श्री जगदीश गुर्जर, श्री गोपाल बादशाह, श्री चंदन अग्रवाल, श्री यसवंत राजपूत, श्री दीप कमल शर्मा, श्री चंद्रकांत त्रिपाठी, श्री बद्रीलाल यादव आदि मौजूद रहे।
संभागीय खेल अधिकारी श्रीमती शर्मिला डाबर ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभरंभ किया एवं पीटीआई श्री देवेंद्र सक्सेना, श्री मुकेश शर्मा, श्री सचिन शर्मा, श्री अभय प्रताप बाथम, श्री इंद्रनारायण श्रीवास, जिला खेल प्रशिक्षक सुश्री कल्पना भंडारी एवं युवा समन्वयक सुश्री संध्या टेलर, श्री दिनेश लोधी उपस्थित रहे।