कार्यपालन यंत्री, पुलिस हाउसिंग, आर्किटेक्ट
एवं सी.एम.एच.ओ. आयोजित बैठक में
दिए निर्देश
कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,
31 मार्च, 2022,
जिला चिकित्सालय को 200 बिस्तरीय से 500 बिस्तरीय उन्नयन हेतु निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने आज यहां जिला चिकित्सालय में कलेक्टर हर्ष दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री पुलिस हाउसिंग जयदीप सैनी, आर्किटेक्ट मनोज शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी दीपक पिप्पल, सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. परिहार मौजूद रहे।
आयोजित बैठक में कलेक्टर दीक्षित द्वारा राजगढ़ जिले के आर्किटेक्ट के अनुरूप नवीन 200 बिस्तरीय आकर्षक चिकित्सालय भवन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्मित नवीन वार्ड भविष्य की आवष्यकता के अनुरूप रहे ताकि जरूरत पड़ने पर कोई तोड़-फोड़ नहीं करनी पड़े और न ही जरूरत पड़ने पर अन्य वायरिंग और केबल डालने के लिए उसे खुले में छोड़नी नही पड़े।
उन्होंने चिकित्सालय भवन में साईनेज और कीवर्ड एवं विद्युत प्रकाश व्यवस्था में एकरूपता रखने, केन्टीन से धूंए आदि के निकासी के लिए चिमनी, प्राकृतिक प्रकाश के लिए समुचित प्रबंध रखने तथा भवन के प्लास्टर में उच्च गुणवत्ता की रेत का उपयोग करने के निर्देश दिए।
नवीन चिकित्सलाय भवन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने उन्होंने गिराई गई पुरानी बिल्डिंग का मलबा शीघ्र हटाने तथा मुख्य मार्ग से सामग्री के लाने एवं परिवहन में किसी प्रकार की समस्या नही हो, के लिए पुरानी टंकी तोड कर सड़क सम्पर्क मुख्य मार्ग से जोड़ने तथा जिला अस्पताल में सशुल्क प्रायवेट वार्ड के लिए पुराने चिकित्सालय भवन में कक्षों का चिन्हांकन कर मरम्मत के लिए प्राक्कलन प्रस्तुत करने भी उपयंत्री को निर्देशित किया।
उन्होंने भवन निर्माण में जोड एवं छत सहित ऐसे सभी स्थान जहां से पानी के रिसाव या टपकनें की संभावना रहती है, पर विशेष ध्यान देने, पानी रूके नही इस उद्देष्य से तकनीकि दृष्टी से ढलान आदि रखने तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी नही रखने के लिए भी निर्माण एजेन्सी को निर्देशित किया।
उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय में 50,000 वर्ग फिट क्षेत्र में 40 करोड़ रूपये लागत से तीन मंजिला (कुल निर्माण क्षेत्रफल सवा लाख वर्ग फिट) में एक और 200 बिस्तरीय चिकित्सालय भवन 15 माह की समय-सीमा में निर्मित होगा। जिसमें मेटरनल चाईल्ड हेल्थ वार्ड भी निर्मित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक टेण्डर आदि की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है।