खेल धार मध्यप्रदेश

रात्रि कालीन क्रिकेट बॉल टूर्नामेंट मैच का हुआ समापन जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुझाल्दा हुए शामिल

धार। कबीर मिशन समाचार। कुक्षी के ग्राम लोणी में बरुड़ेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में कल 28 दिसंबर 2022 को रात्रि कालीन प्लास्टिक बॉल टूर्नामेंट का समापन किया मैच को लेकर ग्राम लोणी में ग्राम वासियों की एकता को देखने को मिला इस अवसर पर अंतिम मुझाल्दा जयस प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश, डॉ रामेश्वर पाटीदार, राधेश्याम पाटीदार, तुलसीराम पाटीदार, धरमराज पाटीदार, धनराज पाटीदार, बाबू मुकाती, मोहन पाटीदार, बाबूलाल पाटीदार, अंकित पाटीदार

एवं बरुड़ेश्वर महादेव मंदिर समिति के सदस्य प्रवीण पाटीदार, संदीप पाटीदार, रोहित पाटीदार, राजेश जैन, पवन पाटीदार, दिलीप पाटीदार, राजकुमार जैन, जितेंद्र मुझाल्दा, संजय पाटीदार, शुभम सोलंकी, श्रीराम सोलंकी, जय विश्वकर्मा, भूपेन पाटीदार, तरुण जैन, बबलू गोस्वामी, हनीफ खान, चेतन (चीकू) पाटीदार, अमोल पाटीदार, बबलू सोलंकी, भारत डावर, बसंत पाटीदार, राहुल पाटीदार, तेजल सिसोदिया, विजय विश्वकर्मा, सावन मुझाल्दा, अरविंद पाटीदार, और प्रथम पुरस्कार जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुझाल्दा, ने आर.सी.सी धरमपुरी को दिया गया।

द्वितीय पुरस्कार जी.एस.ट्रेडर्स श्री घनश्याम पाटीदार, महाकाल नगरी लोणी को दिया गया, तृतीय पुरस्कार सरपंच उपसरपंच प्रकाश मुझाल्दा अंकित पाटीदार सुपर 8 चिखल्दा को दिया गया, चतुर्थ पुरस्कार माँ रेवा सब्जी भण्डार श्री जितेन्द्र पाटीदार करोली आजाद परिंदे करौली को दिया गया एवं बरुड़ेश्वर महादेव मंदिर समिति के सदस्य और जयस प्रदेश अध्यक्ष और समिति के द्वारा मैच का समापन किया गया।

About The Author

Related posts