विधानसभा 164 सारँगपुर से टिकिट की मांग,गिनाए क्षेत्र के काम
कबीर मिशन सामाचार/राजगढ़,
देवेंद्रसिंह भिलाला,
सारंगपुर विधानसभा के उभरते हुए युवा चेहरे मुकेश मेघवाल ने राज्यसभा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह से मुलाक़ात की विधानसभा 164 सारँगपुर से टिकिट की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह को दिया आवेदन व श्रीसिंह के सामने अपनी दावेदारी की व अपने आवेदन में लिखकर श्री सिंह को अवगत कराया मुकेश मेघवाल पचौर के वार्ड क्रं 03 शीतला माता कालोनी में निवास करते है जिनकी शैक्षणिक योग्यता:स्नातक(बी.एस.सी.)उनका कार्यानुभव पार्टी में निरंतर 15 वर्षो से कांग्रेस पार्टी एवं सामाजिक स्तर पर पूर्ण रूप से समर्पित भाव से अपनी सेवाऐं विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी हित में कार्य करते चले आ रहै है जिला कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के पद पर वर्ष 2017 से वर्ष 2018 तक कार्यरत रहै ।
वर्ष 2017 से 2020 तक जिला युवक कांग्रेस जिला महासचिव के पद पर कार्यरत रहै सर्व मेघवंश महासभा नई दिल्ली इंडिया, पचोर ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर वर्ष 2014 से वर्ष 2019 तक कार्यरत रहै राष्ट्रीय मेघवाल युवा परिषद जिला राजगढ़ के जिला अध्यक्ष पद पर वर्ष 2016 से 2019 तक कार्यरत रहै मेघवाल महासंघ मध्यप्रदेश में जिला राजगढ़ के जिला अध्यक्ष के पद पर वर्ष 2019 से निरंतर कार्यरत है युवक कांग्रेस जिला महासचिव पद पर वर्ष 2021 से अब तक कार्यरत है कॉंग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में कार्यकारी जिला अध्यक्ष पद पर है ।
वेलकम एकता युवा मंच, झाँकी समिति जे. डी. मार्केट मण्डी रोड पचोर का विगत 3 वर्षों से अध्यक्ष पद पर है एवं यह मंच विगत 20 वर्षो से दुर्गा माँ की झाकी एवं अन्य धार्मिक आयोजन आयोजित करवाते आ रहै है राहुल गाँधी के नेतृत्व में निकाली गई “भारत जोडो यात्रा’ में पूरे प्रदेश बुरहानपुर से डूंगरगॉव राजस्थान सीमा तक यात्रा में सम्मिलित रहै विगत 15-16 वर्षों से निरंतर कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यक्रम एवं सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते चले आ रहै है तथा सभी प्रकार के सामाजिक संघठनों से जुड़कर समाज के हित में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते चले आ रहै है तथा आगे भी कांग्रेस पार्टी के हित में कार्य करते है पार्टी के ब्लॉक, तहसील, जिला एवं प्रदेश स्तरीय आंदोलनों, में धरना प्रदर्शन, प्रमुख बैठकों में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाते चले आ रहै है ।
मुकेश मेघवाल के द्वारा विगत 10 वर्षों में पार्टी हित में कार्यक्रम एवं आंदोलन में नेतृत्व करते हुए सम्पन्न कराये गए है मेघवाल (जांगड़ा) समाज के वर्ष 1993 में स्व.रतनलाल वर्मा को सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र – 164 से कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया गया था, उसके बाद 30 वर्षो से मेघवाल समाज को अभी तक मौका नहीं मिल पा रहा है मेघवाल (जांगड़ा) समाज राजगढ़ जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में बहुसंख्यक रूप से निवासरत है।
मेघवाल ने कहा अगर समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाता है तो पार्टी को जिले की पांचो विधानसभा में उचित लाभ मिलेगा आपको बता दे मुकेश मेघवाल पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री व राजगढ़ जिला के पूर्व प्रभारी मंत्री जयवर्द्धन सिंह के करीबी माने जाते है युवा चेहरे के रुप में अपनी दावेदारी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सामने पेश की है