मुख्य आरोपी के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही साथ ही कुल आठ डकैती के आरोपी गिरफ्तार
कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़। देवेंद्र सिंह भिलाला
दिनांक 25/06/2022 को जिला राजगढ़ मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के दौरान मतदान कैन्द्र क्र 22 रामपुरिया थाना कालीपीठ मे आरोपीगणो द्वारा मतदान प्रकिया के दौरान मतदान दल एंव पुलिस कर्मीयो के साथ मारपीट कर मतदान पेटी लूटकर ले गये थे । रामपुरिया मतदान कैन्द्र के पीठासीन अधिकारी श्री गणेश राज शर्मा की लिखित आवेदन पत्र के आधार पर थाना कालीपीट मे नामजद 19 आरोपीयो के विरुध अपराध क्र 177/2022 धारा 147, 148, 171 एफ, 353, 332, 336 एंव 395 भादवि का पंजीबद् किया गया ।
प्रकऱण की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुये श्री अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ ने अनुविभागिय पुलिस राजगढ़ के नेतृत्व मे टीम का गठन कर आरोपीयो की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश प्रसारित किये थे । पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तारी हेतु लगातार विभिन्न स्थानो पर दबिश दी गई, दबिश के दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर नामजद आरोपीयो को ग्राम फेटापुरा एंव रामपुरिया से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम क्रमश
1. बजेसिंह पिता कनीराम तंवर 2. रामदयाल उर्प दयाल सिंह तंवर 3. गोवर्धन तंवर 4. बनेसिहं तंवर 5. रामप्रसाद तंवर 6. रमेश तंवर 7. नाराय़ण तंवर 8. मोहन तंवर को गिरफ्तार किया गया है। शेष आऱोपीयो को धड़पकड़ गिरफ्तार कार्यवाही जारी है ।
चुनाव प्रक्रिया को जानबूझकर वाधित करना, मतदान दल को भयक्रान्त कर मारपीट कर मतदान पेटी लूटने वालो की अवैध अर्जित संपत्तियों का चिन्हान्कन किया जाकर तोड़ने की कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ के द्वारा प्रत्येक आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रुपये का ईनाम उद्घोषित किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ के द्वारा प्रेषित अनुशंसा पर जिला दण्डाधिकारी राजगढ़ द्वारा मतदान के दौरान उपद्रव वाले गांव फेटापुरा, भगवतीपुरा, रामपुरिया, पानसरा, पटना, धीरगढ़ एवं भवानीपुरा के आर्म्स लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। थाना क्षेत्र मे दो या दो से अधिक शरीर संबंधी एंव संपत्ति संबंधी अपराध कारित करने वाले सूची तैयार कर गुण्डा सूची एंव निगरानी सूची मे लाने की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की सूचीः- क्रमश 1. बजेसिंह पिता कनीराम तंवर 2. रामदयाल उर्प दयाल सिंह तंवर 3. गोवर्धन तंवर 4. बनेसिहं तंवर 5. रामप्रसाद तंवर 6. रमेश तंवर 7. नाराय़ण तंवर 8. मोहन तंवर रासुका के तहत कार्यवाहीः-इस प्रकरण के मुख्य आरोपी बजेसिंह पिता कनीराम तंवर 50 साल नि फेटापुरा कालीपीठ के विरुद रासुका की कार्यवाही की गई हैफऱार आरोपी की सूचीः- 1. संतोष पिता केलाश तंवर नि फेटापुरा 2. धनराज पिता भारतसिंह तंवर नि फेटापुरा 3. नाथूलाल तंवर नि फेटापुरा 4. करण सिंह तंवर नि फेटापुरा 5. रायसिंह तंवर नि फेटापुरा 6. लालसिंह तंवर नि फेटापुरा 7. भागचन्द तंवर नि फेटापुरा 8. कन्हैयालाल तवर नि फेटापुरा 9. द्रोपती बाई तंवर नि फेटापुरा 10. दरोबाई तंवर नि फेटापुरा 11. दुलीचन्द पिता हरिसिंह तंवर नि फेटापुरा। क्षेत्र में हुई इस प्रकार की हिंसा की घटना के चलते प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस जिला दण्डाधिकारी जिला राजगढ द्वारा निरस्त कर दिये गये
तथा थानों में जमा शस्त्र वापस नही किये जाकर राजसात की कार्यवाही की जावेगी साथ ही उक्त आरोपीयों की संपत्ति की जानकारी जुटाना भी शुरू कर दी आरोपियों के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर नियम विरुद्ध निर्माण किया गया है उसको चिन्हित कर ध्वस्त किया जावेगा। आज दिनांक 27 जून 2022 निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ग्राम रामपुरिया में पुन्रमतदान कराया गया जो शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ ।