कबीर मिशन समाचार ! पचोर/राजगढ़,
गोपाल वर्मा
मीटिंग में सबसे पहले संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर एवं आदिवासी योद्धा वीर बिरसा मुंडा के चित्रों पर माल्यार्पण कर मीटिंग की शुरुआत की गई, समाज हित मे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिये गये l कार्यक्रम का संचालन अर्जुन भील शेखपुरा ने किया l विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) की बैठक मंगल भवन जिला राजगढ़ में संपन्न हुई l
पधारे सामाजिक अतिथियों ने सामाजिक हित में कई प्रकार के महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जैसे की गांव गांव चलो अभियान, घर-घर चलो अभियान की शुरुआत पर काम करने को कहा जयस जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र ने कहा कि हमें किस पार्टी को समर्थन करना है यह हमारे संगठन के पदाधिकारी तय करेंगे l
अंत में जयस जिला प्रभारी मुकेश पांडे ने कहा कि पहले समाज है हमें समाज का कहना मानना पड़ेगा पार्टीया तो आती जाती रहती है, हमें समाज का विकास पर ध्यान देना जरूरी है l कौन अपना है, कौन पराया है यह निर्णय अपन को लेना है l आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला ने कहा कि जयस संगठन आदिवासी समाज का संगठन है ना की राजनीति पार्टी का यह समाज तय करेंगी क्या करना है l जनजाति मोर्चा बीजेपी जिलाध्यक्ष राम भील मामा ने कहा कि पहले समाज बाद में पार्टियां l
उपस्थित जयस प्रभारी मुकेश पंडा, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला, जयस जिला अध्यक्ष केलाश भिलाला, अनुसूचित जन-जाति बीजेपी जिला अध्यक्ष राम भील मामा,भिलाला समाज जिला अध्यक्ष अमृत जी भूरिया,सविधान बचाओ मंच विधानसभा उपाध्यक्ष समंदर सिंह भिलाला, सरपंच गीदोर हॉट शिव भिलाला,आकाश भिलाला, पिंटू भिलाला, सचिन भिलाला, मनोहर रोसला, नीलेश भिलाला आदि समाज के लोग उपस्थित हुए l