भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति रीवा

रीवा धान खरीदी की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाने भारतीय किसान संघ ने की मांग

कबीर मिशन समाचार। प्रमोद कुमार

खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अंतर्गत भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष और क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने गत दिवस 15 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर धान की खरीदी की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाने की मांग की है।मालूम हो कि लगातार 15 दिनों से मौसम खराबी के चलते किसानों की धान मैसेज आने के बाद भी खरीदी केंद्र तक नहीं पहुंच पाई है।

जिस को ध्यान में रखते हुए भारतीय किसान संघ ने सरकार से मांग की है कि ऐसे वंचित किसान पर्याप्त मात्रा में है जिनकी धान अभी विक्रय नहीं हो पाई है।जिसके मद्देनजर प्रदेश सरकार ने 20 जनवरी तक तिथि बढ़ाई है ।जिन किसानों को मोबाइल में संदेश इस अवधि में आया था। वह किसान अभी तक अपनी धान खरीदी केंद्र तक नहीं पहुंचा पाए हैं।

साथ ही वे अन्नदाता जिनको एक बार मैसेज आया था।लेकिन दुबारा अभी तक नहीं आया है। ऐसे किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं।इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय किसान संघ का प्रदेश नेतृत्व 20 तारीख की बजाय 31 जनवरी तक बढ़ाए जाने के मांग की है।

साथ ही वे किसान जिनके एक बार मैसेज आए हैं उन्हें फिर से मैसेज भेजे जाएं जिससे वे अपनी धान खरीदी केंद्र तक पहुंचा सकें। यदि प्रदेश सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो भारतीय किसान संघ प्रदेश व्यापी उग्र आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

About The Author

Related posts