राजगढ़

राजगढ़ – जिले की बेहतरी के लिए तीसरी एजेन्सी की तरह कार्य करें जिला अधिकारी- कलेक्टर

समय सीमा बैठक में दिए निर्देश

कभी मिशन समाचार/राजगढ़,

24 जनवरी, 2022,


समय-सीमा बैठक को जिले के विकास के लिए बेहतर बनाएं। बैठक में सिर्फ कलेक्टर बोले और जिला अधिकारी सुनें। ऐसा नही हो। सभी जिला अधिकारी जिले की समस्त 622 पंचायतों में क्रियान्वित शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और विकासीय कार्यो की जमीनी हकीकत की जाने और सर्वोत्त्म क्रियान्वयन के लिए तीसरी एजेन्सी की तरह भी काम करें। यह निर्देश आज यहां आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने दिए।


उन्होंने कहा कि राजगढ़ जिला आकांक्षी जिले में शामिल है। आकांक्षी जिले के मद्देनजर कई सूचकों में प्रगति एवं सुधार की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि जिले की समस्त पंचायतों को 5-6 पंचायत समूहों में विभाजित कर कलस्टर बनाएं जाकर प्रत्येक कलस्टर के लिए एक जिला अधिकारी की नियुक्ति की जाए तथा वे संबंधित कलस्टर के ग्रामों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाडी केन्द्रों सहित शासन के विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार अनिवार्यतः क्षेत्र भ्रमण करें। शासन की योजनाएं संबंधितों तक पहुंचे यह सुनिष्चित करें।


उन्होंने निर्देशित किया कि भ्रमण के दौरान वह राशन की दुकानें, निर्माण कार्यो, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों, राजस्व विभाग आदि की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा समस्याओं एवं आवष्यक कार्यो की जानकारी भी लें तथा प्रति सप्ताह समय-सीमा बैठक में फीड बैक दें ताकि आवष्यकतानुसार समुचित कार्रवाईयां सुनिष्चित कराई जा सके। इस हेतु उन्होंने शासन की विभिन्न विभागीय योजना और कार्यक्रमों की चेक लिस्ट बनाने ताकि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला अधिकारी अन्य विभागों की भी जानकारी ले सकें, के निर्देश भी दिए।


समीक्षा के दौरान उन्होंने प्राचार्य आई.टी.आई. को निर्देशित किया कि ऐसे व्यक्ति जिनके पास प्लंबर, मेशन विद्युत वायरिंग एवं अन्य तकनीकि हुनरतों है लेकिन प्रमाण-पत्र नही है, कि सूची बनाने और उन्हें शासन की योजनानुसार आवष्यक प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने कार्यक्रम बनाएं। जिससे प्रमाण-पत्रों के अभाव में वे रोजगार पाने से वंचित नही रहें।


समय-सीमा बैठक में श्री अभिजित एवं श्री दीपक द्वारा नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला राजगढ़ के मद्देनजर निर्धारित सूचकों में आवष्यक प्रगति लाने और कमियों में सुधार लाने के लिए आवष्यक प्रयास करने पॉवर प्वाइंट के माध्यम से प्रजेन्टेशन दिया गया। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, कृषि आदि जुडे बिन्दुओं पर प्रगति के लिए किए जाने वाले प्रयासों की जानकारियां दी गई।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रति यादव, अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहें।।

About The Author

Related posts