मध्यप्रदेश राजगढ़

थाना सारंगपुर में हुई जप्‍त वाहनों की नीलामी में 61 वाहन 03 लाख 94 हजार 500 रुपये में हुए नीलाम, नीलामी प्रक्रिया में सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा

पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्‍वामी (भापुसे) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद व एसडीपीओ सारंगपुर सुश्री जोईस दास के मार्गदर्शन व एसडीएम महोदय अनुभाग सारंगपुर के आदेश के पालन में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर निरीक्षक आशुतोष उपाध्‍याय के प्रयासों से थाना सारंगपुर में लावारिस जप्‍त 61 वाहनों की नीलामी की गई।

कबीर मिशन समाचार। दिनांक 13/12/2022 को थाना सारंगपुर में लावारिस हालात में जब्त वाहनों की नीलामी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने वाहनों को खरीदने के लिए खुली बोलियां लगाई. प्रत्येक वाहन की निम्नतम एक कीमत निर्धारित की गई, उससे ऊपर लोगो द्वारा बोली लगाई गई, 61 दुपहिया वाहनों को खुली बोली के माध्‍यम से नीलाम किया गया।

सबसे अधिक बोली 30600 रूपये हीरो स्‍पेलण्‍डर मोटरसायकल की बोलीदार अकील पिता वकील अहमद निवासी सारंगपुर एवं सबसे कम बोली 2200 रूपये मोटर सायकल हीरो होण्‍डा सीडी 100 एसएस की बोलीदार असद हुसैन जैदी द्वारा लगाई गई।

नीलामी प्रक्रिया के तहत कुल 03 लाख 94 हजार 500 रूपये राजस्‍व की वसूली हुई।

नीलामी प्रक्रिया में एसडीएम श्री राकेश मोहन त्रिपाठी , एसडीओपी सुश्री जोईस दास , थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्‍याय , उनि उमाशंकर मुकाती, हेड मोहरिर शिवकुमार तिवारी व थाना सारंगपुर का पुलिस स्‍टाफ एवं एसडीएम महोदय के कार्यालय से रीडर , स्‍टाफ आदि अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

Related posts