उत्तरप्रदेश देश-विदेश

रामकोला त्रिवेणी चीनी मिल ने 19 दिसंबर से 25 दिसम्बर तक किसानों का बकाया मूल्य बैंक खाते में भेजा।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द
कबीर मिशन समाचार, कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/रामकोला नगर पंचायत में स्थित त्रिवेणी चीनी मिल ने वर्तमान सत्र का 19 दिसम्बर से लेकर 25 दिसंबर तक खरीदे गए किसानों का गन्ना मूल्य 12 करोड़ 62 लाख का भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेजा जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान प्रबंधक श्री यशराज सिंह ने बताया कि चीनी मिल 09 नवम्बर से पेराई सत्र का शुभारंभ किया था।

जो दिनांक 05/01/2024 तक 29 लाख 34 हजार 800 कुंतल गन्ना की पराई कर चुकी है जिससे किसानों को अगली फसल की बुआई में लाभ मिला, आगामी वसंत कालीन गन्ना बुआई हेतु संस्तुत प्रजातियां सीO ओO- 0118, सीOओO-15023, सीOओO एल के -14201,सीOओO पी O-9301 एवम,सीO ओO एलO पी O -94184 कि बुआई हेतु अपील किया। प्रेस वार्ता के दौरान कारखाना प्रबंधक श्री मानवेंद्र राय और गन्ना प्रबंधक श्री सतीश बालियान, आनंद मिश्रा, आदि लोग मौजूद रहें।

About The Author

Related posts