जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला नगर में स्थित त्रिवेणी चीनी मिल जनपद में सबसे पहले पेराई शुरू करने के साथ साथ गन्ना भुगतान मूल्य कर अपने पिछले रिकॉर्ड को कायम रखा है।
चीनी मिल वर्तमान पेराई सत्र का 27 नवम्बर से 03 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ना मूल्य का भुगतान 13 करोड़ 97 लाख रुपया किसानों के बैंक खातों में भेजा दिया है। इस आशय की जानकारी प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने दी। प्रधान प्रबंधक ने कहा की किसान हित सर्वोपरि है।
किसान भाई ताजा साफ सुथरा ही गन्ना चीनी मिल को सप्लाई करे। उन्होंने ने अपील किया कि किसान भाई अपने गन्ने की आपूर्ति चीनी मिल को ही करें। जिससे उनका बेसिक कोटा बढ़ने से आगामी वर्षों में लाभ मिल सके । प्रेस वार्ता के दौरान कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय, आनंद मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
इन्हें भी पड़ें – IDBI Bank JAM/AAO Admit Card 2024 : Enter Registration No or Password/DOB and download your Admit Card link is active