राजगढ़ समाज

राणा पूंजा भील की जयंती मनाई, नगर कार्यकारिणी का हुआ गठन, देवेंद्र सिंह भिलाला को बनाया भिलाला समाज नगर अध्यक्ष

कबीर मिशन समाचार
पचोर/राजगढ़
देवेंद्र सिंह भिलाला

कल शाम को बाड़ी गांव हनुमान मंदिर पचोर पर महान योद्धा राणा पुंजा भील की जयंती मनाई गई l सर्वप्रथम राणा पूंजा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला ने अपने उद्बोधन में कहा की राणा पूंजा भील मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के महान सेनापति थे जब गोरिल्ला युद्ध के अंग्रेजों के ड़र से महाराणा प्रताप के अपनोने साथ छोड़ दिया था तब राणा पुंजा भील ने ही महाराणा प्रताप का साथ दिया था l

उन्होंने महाराणा प्रताप जी से कहा की हम आदिवासी हैँ राणा जी हम आपका साथ देंगे और अंग्रेजों का ख़त्मा कर देंगे, यह एक आदिवासी का वादा हैं वे अंग्रेजों से लड़े और विजय हासिल की तब से महाराणा प्रताप ने उनको राणा की उपाधि दी l आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष विष्णु प्रसाद भीलाला ने कहा की हमारे राणा पूंजा भील ने कई युद्ध लड़े, इतिहास के पन्नों पर आज भी उनका नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता हैं l राजपूत राजा महाराजाओं के यहां आज भी तस्वीरों में एक तरफ राणा पूंजा भील एवं दूसरी तरफ महाराणा प्रताप की प्रतिमा देखि जा शक्ति हैं दोनों की साथ में पूजा होती है l

संजय भिलाला रेलवे ने कहा की हमें अपने आदिवासी महापुरुषों के बताये हुए रास्ते पर चलना हैं अपने समाज को आगे बढ़ाना हैं एवं ज्यादा से ज्यादा शिक्षा पर ध्यान देना हैं l साथ ही नगर कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें की श्री देवेंद्र सिंह भिलाला को नगर अध्यक्ष भिलाला-समाज पचोर बनाया गया l एवं विष्णु प्रसाद भिलाला को नगर कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाया गया l इसी प्रकार भगवान सिंह भिलाला को नगर उपाध्यक्ष, संजय भिलाला रेलवे को सचिव, सहायक सचिव रोहित भिलाला,रामबाबू भिलाला महासचिव, दुर्गेश भीलाला को सहायक मंत्री, पहलाद पंडा जी को प्रचार मंत्री बनाया गया l
उपस्थित समाज जनों में संमदर सिंह भिलाला, देवेंद्र चौहान, देवराज भिलाला, श्याम भिलाला, कुलदीप भिलाला, भगीरथ पंडा जी, दीपक भील, कान्हा भील, दीपक भिलाला, भगवान सिंह भिलाला, जितेंद्र भिलाला, रमेश भिलाला, पवन भिलाला, साईन भिलाला राधेश्याम भिलाला आदि समाज जन उपस्थित रहे l

About The Author

Related posts