सभी मजदूरों को पंजीयन कर्मकार कल्याण मंडल एवं संबल योजना में करें टीएल बैठक सम्पन्न
कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर आगर-मालवा,
15 फरवरी/ जिले के युवाओं को मार्गदर्शन करते हुए उन्हें स्व-रोजगार से जोड़ा जाए, स्व-रोजगार योजनाओं में लक्ष्यानुसार ऋण वितरण कर शत्-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें, यह निर्देश कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने बुधवार को जनपद पंचायत सुसनेर के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षाबैठक के दौरान दिए।
कलेक्टर ने कहा कि स्व-रोजगार से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, उद्यम क्रान्ति योजना, सावित्री बाई फूले योजना, टन्ट्या भील स्व-रोजगार योजना सहित अन्य स्व-रोजगार योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत्-प्रतिशत प्राप्त करें, हितग्राहियों के ऋण प्रकरणों में जिन दस्तावेजों की कमी है विभाग प्रमुख पूर्ति कर ऋण वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने स्व-रोजगार योजनाओं में जिन बैंक शाखाओं द्वारा विशेष रूचि नहीं दिखाई जा रही है, उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को लिखे जाने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री डीएस रणदा, एसडीएम सुसनेर सोहन कनाश सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने जिले में शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों से राशन वितरण की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि सभी पात्र व्यक्तियों को राशन वितरण समय-सीमा में करें, कोई भी हितग्राही राशन लेने से वंचित नहीं रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वन विभाग शासकीय खाली जमीन पर पौधारोपण करवाएं। विभागों के कार्यालय परिसरों में भी पौधा रोपण होना है, इसके लिए वन विभाग द्वारा सभी विभागों को निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे, विभाग प्रमुख पौधे की डिमांड वन विभाग को भेजें।
जिले में सूरजना, बेर, जामुन, आँंवला सहित अन्य फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया जाए। कलेक्टर ने जिले में विभिन्न विभागों अंतर्गत प्रचलित शासकीय कार्यों की विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि निर्माण एजेंसी निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरा करवाएं। संबंधित अधिकारी प्रतिदिन कार्यों की प्रगति की जानकारी लें तथा निर्माण एजेंसी को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु पाबंद करें। कलेक्टर ने श्रम विभाग एवं नगरीय निकाय सीएमओ व जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि जिले के सभी श्रमिकों का पंजीयन मध्यप्रदेश कर्मकार कल्याण मंडल एवं संबल योजना अंतर्गत करवाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों को भी पूरा करवाने के निर्देश सीईओ एवं सीएमओ को दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन आंगनवाड़ी केंद्रों पर शौचालय एवं विद्युत की व्यवस्था नहीं है, वहां व्यवस्था करवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि समग्र आईडी, जन्म प्रमाण पत्र के अभाव में किसी भी बालिका का पंजीयन लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत होना शेष नहीं रहे।
समग्र आईडी के कारण प्रसूति सहायता योजना एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं में कोई भी पात्र महिला वंचित नहीं रहे, जिनकी समग्र आईडी नहीं बनी है संबंधित सीईओ एवं सीएमओ समग्र आईडी बनवाएं। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य एक सप्ताह में पूर्ण किया जाए। समन्वय अधिकारी प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को भ्रमण कर गांव में मिली समस्याओं का निराकरण करवाएं।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में ग्रीष्मकाल के समय पेयजल की आपूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्था पहले से ही की जाए, जिन गांवों या शहरों में पेयजल से संबंधित समस्या उत्पन्न होती है, वह संबंधित सीईओ जनपद एवं नगरीय निकाय सीएमओ व्यवस्था करवाएं। पीएचई विभाग ग्रीष्म काल के दौरान गांवों में हैंडपंप खराब होने पर तत्काल दुरुस्त करवाएं तथा नल जल योजना अंतर्गत विद्युत मोटर जलने पर तत्काल सही करवाए, जिससे की जल की समस्या उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने एसडीओ पोस्ट ऑफिस को निर्देशित किया कि सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत जिले की सभी पात्र बालिकाओं के खाते खोले जाए ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। आधार कार्ड बनाने एवं अपडेट करने का कार्य भी पोस्ट ऑफिस के अमले के माध्यम से करवाएं।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागों से संबंधित शिकायतों का शिकायतकर्ता की संतुष्टि पर निराकरण करें, प्रतिदिन शिकायतों के निराकरण के लिए लक्ष्य निर्धारित कर, वांछित प्रगति लाए। किसी भी विभाग की शिकायत पोर्टल पर अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रहे। टी एल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर निर्देश दिए कि विभागों को प्राप्त शासकीय एवं अर्द्धशासकीय पत्र का जवाब समय- सीमा में भेजते हुए निराकरण उत्तरा पोर्टल पर दर्ज किया जाए। कलेक्टर ने जल विकास निगम की समीक्षा करते हुए टंकी निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई नहीं करे, यदि सड़क की खुदाई की जाती है, तो काम पूरा होते ही पुनः सड़क की मरम्मत करवाई जायेरबी उपार्जन हेतु पंजीयन की तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार करें कलेक्टर ने बैठक में रबी उपार्जन वर्ष-2023-24 में समर्थन मूल्य पर उपज बेचने हेतु किसानों के पंजीयन की समीक्षा करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता को निर्देशित किया कि रबी उपार्जन हेतु जिले के सभी किसान अपना पंजीयन करवा सकें, इसके लिए पंजीयन की तिथि एवं पंजीयन केन्द्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। पंजीयन केन्द्रों पर किसानों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था भी की जाए। बैठक में बताया कि खरीफ सीजन 2023-24 मे गेंहू, चना, सरसो एवं मसूर के उपार्जन हेतु किसान पंजीयन का कार्य जिले में जारी है, जो 28 फरवरी तक किया जाएगा। किसान पंजीयन केन्द्रों पर अपने आधार सिडेड बैंक खाते की पासबुक,खसरे की आधार लिंक नकल, समग्र आईडी, मोबाईल नंबर ले जाकर अपना पंजीयन करवा सकते है। किसान यह भी सुनिश्चित करे कि बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक हों।
जिले में 32 सहकारी समितियों पर किसानों का निःशुल्क पंजीयन किया जा रहा है। इसके साथ ही किसान सभी तहसील एवं टप्पा स्तरो पर, एम.पी.ऑनलाइन केन्द्रो, कामन सर्विस सेंटरो, लोकसेवा केन्द्रो, पर भी शासन द्वारा निर्धारित शुल्क 50 रुपए पर पंजीयन करा सकते है। किसान एमपी किसान ऐप पर स्वयं के मोबाईल से भी पंजीयन कर सकते है। इस वर्ष समर्थन मूल्य गेंहू -2125 रुपए, चना 5335 रुपए, मसूर 6000 एवं सरसो 5450रूपये निर्धारित है।