कबीर मिशन समाचार/रतलाम,
शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनिया,
संवाददाता तालोद 9589303139
रतलाम । पूर्व पूजारी वरदाजी पिता धुला जी डांगी की मूत्यू होने के बाद आज तक नहीं है पुजारी रामदेव मंदिर में तीन बीगह ज़मीन पर कब्जा करने के बाद 30 साल सुत्रों के मुताबिक मंदिर में पूजारी नहीं होने के कारण पांच वर्ष से अधिक मंदिर में बाबा रामदेव जी की मुर्ती तक नहीं है प्रत्येक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि पूर्व पूजारी के लड़के फुनदालाल डांगी तालोद द्वारा शराब पीकर विरोधी कमल लाल डांगी, मंत्री गोपाल डांगी एव मारने की धमकियां लगातार देता है अतः मंदिर में प्रवेश नहीं करने देता है मंदिर में नए पूजारी रखने की बात को लेकर विवाद की स्थिति चर्मरोग पर है एवं शासन प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद भी आज दिनांक तक कोई जनसुनवाई नहीं हुईं हैं ।
जिसमें गांव के डांगी परिवार वालों का एवं ग्राम वासियों की सहमति से नऐ पूजारी रखने की मांग की जा रही है सभी की सहमति से नवनियुक्त पुजारी तालोद के नागुलाल डांगी पिता कचरुलाल डांगी को रखने की बात उठाई गयीजिसमें आवेदन दिया गया ग्राम पंचायत तालोद व आलोट तहसीलदार अतः रतलाम जिला कलेक्टर महोदय जिसका क्रमांक नं 41902 को आज दिनांक तक सुनवाई नहीं हुई डांगी परिवार वालों एवं ग्रामीणों का कहना है की सासन प्रसासन से अभी तक हमें कोई इन्साफ नहीं मिल पाया जल्द ही अगर हमारी मांग पुरी नही की तों हम रतलाम कलेक्टर महोदय के कार्यालय जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे ।
अतः फिर भी सुनवाई नहीं हुई तों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी के वहां जाकर हम विरोध एवं धरना देंगे सभी का कहना है की हमें कानुन पर भरोसा हैं सासन प्रसासन जल्द ही हमारी सुनवाई करेगी जो की पूर्व पुजारी के परिजन दादागिरी एवं शराब पीकर गाली गुलूछ एवं मंदिर में प्रवेश नहीं करने के बाद अतः कानून का कोई खोफ नहीं एवं दादागिरी दिखाते हुए धमकियां देते हुए जिसमें तालोद के डांगी परिवार एवं ग्रामीण वासियों की और से प्रस्ताव किया जाता है बाहदलाल जी कटारिया, गणेश डांगी, किशोर लाल डांगी, राधेश्याम जी डांगी, बालकिशन जी चौहान , नागुलाल जी डांगी ,बापुलाल जी गायरी, रामलाल जी गुर्जर, गोवर्धन लाल जी परमार, तूफान सिंह चौहान,रुपसिंह पंवार, कालुसिंह चौहान, प्रभुलाल जी टेलर, कुशाल सिंह बडवाजी, प्रकाश प्रजापत, हरिराम देवड़ा,मनीष डांगी,दिपक डांगी, आदी की उपस्थिति में