कबीर मिशन समाचार, अनिल माँदलिया बापचा Mob. 6261622652 रतलाम
बरखेड़ा कला के समस्त ग्रामवासी और आसपास से आए भक्त जनों ने चुनरी यात्रा में भाग लिया और बरखेड़ा कला से जोगनिया माता तक चुनरी यात्रा पैदल लेकर गए माता रानी सबकी इच्छा पूरी करती हे कोरोना काल में जो महामारी आई थी उसे रक्षा की थी इसलिए श्रद्धालुओं ने माताजी को चुनरी उड़ाई और
पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जरेसिग् गुर्जर ने पुष्प माला और फूलों से स्वागत किया चुनरी यात्रा में आए। सुमित जी मेहता, बंटी जी पितलिया, मुकेश पंचोला, विक्रम सिंह जी आंजना, पुष्पेंद्र सिंह जी सोलंकी, विशाल जी काला लालसीह सिंह गुर्जर पर्वत सिंह गुर्जर हरि सिंह गुर्जर, धन सिंह जी गुर्जर ,आदि उपस्थित रहे