कबीर मिशन समाचार। अनिल माँदलिया बापचा रतलाम मध्य प्रदेश
रतलाम। आलोट के समीप ग्राम बरखेड़ा कला में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी राम नवमी के पावन पर्व पर जोगणिया माता के मंदिर पर भक्तों द्वारा चुनरी ओडाई गयी, जो बरखेड़ा कला बालाजी मंदिर से बरखेड़ा में होती हुई पैदल यात्रा जोगणिया माता तक चुनरी यात्रा निकाली गई।
इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने चुनरी यात्रा में भाग लिया और बड़े धूमधाम से यात्रा निकाली ताल आलोट बरखेड़ा कला के कई पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। बंटी जी पितलिया, विशाल जी काला, विक्रम सिंह जी आंजना, पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी, रमेश जी मालवीय, तूफान सिंह जी मालवीय, सुमित मेहता, विनोद सेठिया, ओम प्रकाश जी पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, पर्वत सिंह गुर्जर, हरि सिंह गुर्जर, इम्तियाज पठान, नागु सिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रतलाम – रामसिंह दरबार आलोट मे उत्साह से मनाई संत कबीर साहेब की जयंती
आलोट क्षेत्र के ग्राम तालोद में इमली बीनने के विषय में दो बच्चों के साथ बड़ी निर्लजता से पिटाई की गयी
आलोट – तालोद महारानी लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण रतलाम से पधारे कराटे एसोसिएशन के मास्टर बलवंत सिंह देवड़ा