रतलाम

रतलाम। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जन सेवा मित्रों ने स्वच्छता का संदेश दिया

कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी

सीएम फोले मयंक पांडे के निर्देश अनुसार जन सेवा मित्र टीम ब्लॉक आलोट लगातार स्वच्छता अभियान योजना पर और किसान मित्र समाजिक कार्यकर्ता आज मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत आभियान के अन्तर्गत आज ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है .

जिसमें स्वच्छता को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर गांव गांव में मोहल्ले में और अपने वार्ड में एवं अपने आस पास स्थान सामुदायिक भवन के आस पास स्कूल एवं आंगनवाड़ी भवन मंदिर परिसर एवं अन्य सामुदायिक शासकीय स्थानो पर स्वच्छता बनाएं रखे और स्वच्छ अभियान में सहयोग करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा महिला शक्ति को प्रथम स्थान दिया है महिलाओं का सम्मान किया है l

महिला शक्ति भूतपूर्व सरपंच सुमित्रा बाई पाटीदार दूधिया पप्पू टेलर खाजू मंसूरी कन्हैयालाल पाटीदार नागेश्वर पाटीदार मनीषा पाटीदार आशा पाटीदार किशोर धाकड़ राकेश पाटीदार दशरथ शर्मा जय देव सिंह डोडिया जन सेवा मित्र सामाजिक कार्यकर्ता टीम से शिवलाल परमार पूरालाल वगवाना पुष्कर सूर्यवंशी और पप्पू यादव रफीक मंसूरी रणायरा पिपलिया पीथा नारायणी नेगरून बगुनिया जमुनिया शंकर आदि ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान में सहयोग किया l

इन्हें भी पढ़े :-

बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का एमपी में गठबंधन BSP 178 पर तो गोगपा 52 सीटो पर लड़ेगी चुनाव

उज्जैन पुलिस। थाना उन्हेल पुलिस की सक्रियता से गुम हुई 05 वर्षीय बालिका को उसके परिजन को किया सुपुर्द

UGC NET December Exam 2023: दिसंबर 2023 यूजीसी नेट परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रारंभ, जानें आवेदन प्रक्रिया (Online Registration Process), पात्रता मानदंड (Eligiblity rules)

Dadasaheb Phalke Award: वहीदा रहमान को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवार्ड भारत का सर्वोच्चम फिल्म सम्मान 2023

About The Author

Related posts