मध्यप्रदेश रतलाम

RATLAM : राजस्व रिकॉर्ड में हेर- फेर के मामले में आने पर सतर्कता की आवश्यकता, कोलूखेड़ी गांव के किसान के रेकार्ड में हेरफेर का मामला..

कबीर मिशन समाचार,
रतलाम मध्यप्रदेश,
अनिल माँदलिया ,

रतलाम 17 जनवरी 2022, आलोट अब कोलूखेड़ी के कृषक की जमीन का राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर का मामला प्रकाश में आया है, किसान ने लगाई न्याय की गुहार मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट विकासखंड के ताल तहसील के ग्राम कोलुखेडी पटवारी हल्का नंबर ४३ खसरा नम्बर १२५/२ का मामला प्रकाश मे आया है |

जिसमें किसान प्रहलाद सिंह राजपूत निवासी कोलूखेड़ी का आरोप है कि उसकी निजी कृषि खाता भूमि 5 आरी जो जमीन 2011 में खरीदी थी परंतु राजस्व रिकार्ड में तथाकथित रूप से हेर फेर कर वह पांच आरी भूमि किसी और के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज हो गई है ओर उस जमीन पर दूसरे किसान द्वारा नागदा जंक्शन की बैंक से करीबन नो लाख रूपये 900000/- का लोन के सी सी भी लें लिया ओर रकबा भी 5 आरी से बढ़ कर गया 19 आरी हो गया |

कृषक ने उक्त मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है किसान प्रहलाद सिंह ने उक्त मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई है जिसका निराकरण समाचार लिखे जाने तक नहीं हुआ है |

वहीं उक्त मामले में संबंधित ग्राम के हल्का नंबर 43 के पटवारी कैलाश वरखीया ने बताया कि मानविय भूल हुई है, जैसे ही मामला मेरे संज्ञान में आया मैंने आवेदक के माध्यम से तहसीलदार महोदय ताल के समक्ष रकबा संशोधन का न्यायालयीन प्रकरण लगाते हुए आलोट एसडीएम राजस्व के न्यायालय में प्रकरण पहुंच चुका है |

एनआईसी सॉफ्टवेयर में जब ऑनलाइन कार्य हो रहा था, वर्ष 2015-16 में तब उक्त भूमि 125 /2 रकबा 5 आरी दो खातो में दर्ज हो गई | वह उक्त मामले में अन्य किसान द्वारा नो लाख रूपये ₹900000 का के सी सी ऋण बैंक से प्राप्त किया है ,वह उसकी अन्य भूमि है, उसी भूमि पर दर्ज करवा दिया गया है और संबंधित किसान द्वारा भी इस कार्य में ताल तहसील में अपना शपथ पत्र प्रस्तुत कर अपनी सहमति प्रदान कर दी है |

प्रकरण बनाकर उसमें मेरी व राजस्व निरीक्षक महोदय व ताल तहसीलदार साहब की रिपोर्ट लगाते हुए तहसीलदार महोदय के समक्ष प्रस्तुत कर आलोट में एसडीएम साहब के न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया जा चुका है| जो 17 जनवरी 2022 तक राजस्व रिकार्ड में दुरुस्ती के आदेश जारी हो जाएंगे?
वहीं उक्त मामले में जिस किसान के नाम उक्त भूमि हुई है, उनके द्वारा जो बैंक से लेनदेन किया गया है ,की जानकारी लेने के लिए संबंधित किसान के मोबाइल नंबर पर कई बार कॉल किया परंतु उनके द्वारा कॉल अटेंड नहीं किया गया|

बहर हाल ताल तहसील के क्षेत्र में जमीनों के रिकॉर्ड में हेर फेर को लेकर कई प्रकार के अत्यंत ही गंभीर मामले सामने आ रहे हैं इसलिए यदि आप किसान है प्लाट स्वामी है तौ अपनी अचल संपत्ति का ऑनलाइन निरीक्षण अवश्य करा लें, अन्यथा ज्यादा समय होने पर और भी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है |

हो सकता है आप की जमीन और किसी के नाम हो जाए और आपको आवश्यकता पड़ने पर ज्ञात हो तब माथा पीटने का अलावा कोई शेष कार्य नहीं बचेगा या फिर शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ेगा इसलिए अपने राजस्व संबंधित भूमि के रिकॉर्ड का अवलोकन अवश्य कराएं |

About The Author

Related posts