रतलाम जिला आलोट तहसील ग्राम डाबडिया के दो सगे भाइयों की नदी में डूबने से मौत:12 वर्षीय बालिका को बचाने में गई जान
आलोट एसडीएम भी मौके पर पहुंचे
शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनिया कबीर मिशन समाचार क्षेत्रीय संवाददाता तालोद 9589303139
तीज पूजन कार्यक्रम में ददियाखेडी आश्रम पर पहुंचे दों संगे भाईयों की शिप्रा नदी में डुबने से मौत हो गई । गांव डाबडिया के मोहन लाल शर्मा के परिवार आयोजित तीज पूजन कार्यक्रम में गए थे उनके दो पुत्र राधेश्याम पिता मोहनलाल उम्र 38 वर्ष और दूर्गा शंकर पिता मोहनलाल उम्र 35 वर्ष की शिप्रा नदी में डुब गए इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया परिजनों को रो रो कर बुरा हाल 12 वर्षीय बालिका का को बचाने गई जान।
बताया जा रहा है कि राधेश्याम और दूर्गा शंकर 12 वर्षीय बालिका को बचाने के लिए नदी में उतरे उन्होंने बालिका को तों बचा लिया, लेकिन पानी गहरा होने के कारण दोनों भाई नदी में डुब गए डुबने की सुचना पर ग्रामीण इकट्ठा हूए फिर बड़े भाई राधेश्याम को नंदी से बहार निकाल दिया बाद में मौके पर पहुंची एनडी आरएफ की टीम ने दुर्गा शंकर को भी बहार निकाल लिया।
दोनों को फ़िलहाल आलोट सिविल अस्पताल में लाया गया बताया गया की दोनों भाई की मौत हो गई। हालांकि, मामले में भी डाक्टर द्वारा मौत की पुष्टि नहीं की गई हैं। आलोट से प्रशासनिक अमला भी ददियाखेडी आश्रम पर पहुंच गया। आलोट एसडीएम सुनील कुमार जायसवाल भी मौके पर पहुंचे