मंदसौर मध्यप्रदेश राजनीति रोजगार

नगर परिषद गरोठ द्वारा भूमिहीन 102 परिवारों को पट्टे वितरित किए गए मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण को सुना

नगर परिषद गरोठ द्वारा भूमिहीन 102 परिवारों को पट्टे वितरित किए गए मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण को सुना बिना भेदभाव के सरकार काम कर रही है विधायक धाकड़

कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर

गरोठ । नगर परिषद गरोठ मैं निवासरत खड़ावदा रोड भोला मगरा पथवारीया मार्ग हॉट मैदान अंबेडकर भवन भूमिहीन परिवारों को अपने मालिकाना हक के पटटे मिल गए है जो काफी समय से इंतजार कर रहे थे पट्टा की भूमि मिलने से उनके चेहरे खिल उठे ।शनिवार को प्रातः 10:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का लाईव प्रसारण कार्यक्रम एवं भूमिहीन व्यक्तियों कों पट्टा वितरण का कार्यक्रम का आयोजन सुदर्शन सभागृह नवीन बस स्टेण्ड, गरोठ पर आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश मालवीय पार्षद प्रतिनिधि रवींद्र पुरी गोस्वामी धर्मेंद्र शर्मा पार्षद अर्जुन सोलंकी भाजपा अजा मोर्चा के जिला महा मंत्री मोहनलाल मेघवाल मुख्य नगर पालिका अधिकारी वीरेंद्र मेहता की विशेष उपस्थिति में 102 भूमिहीन परिवार के लोगों को पट्टे वितरित किए गए । पट्टा वितरण के दौरान क्षेत्र के विधायक का देवीलाल धाकड़ ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर बिना भेदभाव के काम कर रही है जिसका लाभ सभी हितग्राहियों को मिल रहा है ।

नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया ने कहा कि नगर परिषद गरोठ द्वारा नगर में विकास कोलेकर ऐतिहासिक कार्य किया जा रहे हैं गरोठ नगर में 800 प्रधानमंत्री आवास बन गए और लाडली बहन योजना में भी गरोठ नंबर वन पर रहा है जहां पर सभी बहनों के खातों में एक ₹1000 आ चुके हैं आगे ₹3000 तक आएंगे गरोठ में 2020 से काबिज भूमिहीन परिवारों को आज मालिकाना हक पट्टे मिल गए है आगे भी जो भी भूमि परिवार है उनको भी शासन के द्वारा पट्टे दिए जाएंगे जिनकी कार्रवाई भी चल रही है । माननीय मुख्यमंत्री ने गरीबों की कल्याण के लिए लाडली लक्ष्मी योजना आयुष्मान कार्ड और कई जनकल्याण योजनाएं बनाई है जिसका लाभ सभी को मिल रहा है ।

कांग्रेस ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया सिर्फ चुनाव में वोट लेने आते हैं इसलिए आगामी चुनाव में भाजपा को अपना जन आशीर्वाद दे । 5 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा में माननीय मुख्यमंत्री गरोठ आगमन हो रहा है जहां पर उनका भव्य स्वागत करें । कार्यक्रम महेश मालवीय रवींद्र पुरी गोस्वामी धर्मेंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप प्रकाश चंद्र ग्वाला जोगेंद्र पंजाबी ए आर आई किशोर मालवीय उमेश भारद्वाज ललित मैरोलिया दिलीप मालवीय पवन सोनी राघव अर्जुन नरवाल इंजीनियर राहुल गडावा से नगर परिषद के कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन हरीश जोशी द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी वीरेंद्र मेहता के द्वारा माना गया ।

About The Author

Related posts