छत्तीसगढ़ दिल्ली देश-विदेश भोपाल मणिपुर मध्यप्रदेश राजनीति समाज

आदिवासी को वनवासी न बनाएं, वनवासी बोलना उनका अपमान- राहुल गांधी

रायपुर। आदिवासियों को वनवासी कहना उनका अपमान है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासियों को वनवासी कहना उनका अपमान है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों का सही अर्थ इस देश के मूलनिवासी है, जो मूल रूप से देश की भूमि जल और जंगलों के मालिक है और उन पर पहला अधिकार रखते हैं।

हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों के लिए एक नया शब्द गड़ा है वनवासी जिसका अर्थ है, कि आदिवासियों को केवल जंगलों तक ही सीमित रखा जाना चाहिए हालांकि यहां पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने वनवासी और आदिवासी मुद्दे को उठाया है। आज आरएसएस द्वारा 2022 में आदिवासी समुदाय के लिए आदिवासी की बजाय वनवासी शब्द का इस्तेमाल किए जाने के बाद से वहां लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं।

पिछले साल नवंबर में जब राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा ने मध्य प्रदेश में प्रवेश किया था। तब उन्होंने आदिवासी के लिए वनवासी शब्द का इस्तेमाल करने के लिए भाजपा और आरएसएस को आलोचना की थी और उनसे माफी की मांग की थी उन्होंने पिछले साल कर्नाटक और गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी हम मुद्दा उठाया था।

About The Author

Related posts