कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़
पवन परमार
जिला देवास
सोनकच्छ। एकीकृत बाल विकास परियोजना अन्तर्गत रिक्त आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों के लिये आवेदन लेने की अन्तिम तिथि में कार्यालय संयुक्त संचालक के पत्र क्रमांक 1307 दिनांक- 17/08/2022 द्वारा संशोधन किया गया है। उक्त आदेश के द्वारा रिक्त पदों पर आवेदन दिनांक 04/09/2022 तक परियोजना कार्यालय में जमा किये जा सकेंगें। एकीकृत बाल विकास परियोजना विकासखण्ड सोनकच्छ में आंगनवाडी कार्यकर्ता के लिये- जामगोद, खेरिया साहू, सोनकच्छ वार्ड क्रमांक 7, चौबारा जागीर क्रमांक 1 के लिये विज्ञप्ति जारी की गयी है उक्त पदो के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वी उत्तीर्ण है। तथा आंगनवाडी सहायिका के लिये- घटिया कला, बोलासा, मावरखेडी, पांदा जागीर क्रमांक 2, मुण्डलाआना, मऊ, अभयपुर, जलेरिया, सांवेर नागझिरी, पीपलरावां वार्ड क्रमांक 3 एवं देहरिया पेठ में पद रिक्त है। आंगनवाडी सहायिका के लिये न्यूनतम योग्यता पाँचवीं उत्तीर्ण है।
परियोजना अधिकारी प्रविण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आवेदक परियोजना कार्यालय में आवेदन जमा करते समय पावती अवश्य लेवे एवं फार्म के साथ दस्तावेजों का मिलान पावती रसीद से जरूर करें।