जबलपुर : शनिवार, जनवरी 13, 2024, कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में इंद्राज त्रृटियों को ठीक करने के लिये अभियान चलायें और राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरण जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती इत्यादि का समय सीमा में निराकरण करें। इसी तारतम्य में सिहोरा एसडीएम ने कहा कि राजस्व महा अभियान के तहत समस्त ग्रामों में बी-1 वाचन, राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों (नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती इत्यादि) का समय सीमा में निराकरण, नए राजस्व प्रकरणों को आर.सी.एम.एस. पर दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम, पी.एम. किसान का सेचुरेशन किया जाना हैं। अत: उन्होंने समस्त नागरिकों से यह अपील की है कि वे समग्र ईकेवायसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग एमपी ऑनलाईन पोर्टल या सीएससी कियोस्क के माध्यम से समग्र से खसरे की लिंकिंग अवश्य करायें। क्रमांक/203/जनवरी-203