उज्जैन किसान- खेतीबाड़ी मध्यप्रदेश राजनीति

राजस्व महाअभियान में दर्ज प्रकरणों का 29 फरवरी से पहले निराकरण करें : कलेक्टर

29 फरवरी को आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण की जाएं

उज्जैन,विरेन्द्र सिसौदिया
कबीर मिशन समाचार पत्र

राजस्व महाअभियान अंतर्गत दर्ज प्रकरणों का 29 फरवरी से पहले निराकरण सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में प्रकरणों के निराकरण की मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट दें। यह निर्देश उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को प्रशासनिक संकुल भवन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तहसीलवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कम प्रगति वाले तहसीलदारों को विशेष ध्यान देकर प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने हिदायत दी।

     बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री जी के द्वारा वर्चुअल विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की भी जानकारी ली। उन्होंने समस्त एसडीएम को अपने क्षेत्र में कार्यक्रम की भव्य तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने 1 से 2 मार्च तक आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के संबंध में अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाने के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संभागीय अधिकारियों की भी ड्यूटी  लगाई जाए। नियुक्त अधिकारियों को 28 फरवरी तक आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाए। उन्होंने निर्वाचन संबंधी प्रकरणों की समीक्षा कर मतदाताओं के नाम जोड़ने, विलोपन एवं संशोधित करने के प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिए।      बैठक में अपर कलेक्टर महेंद्र कवचे उपस्थित रहें। सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।

About The Author

Related posts